-हैलट में रोज-रोज की इलेक्ट्रिसिटी प्रॉब्लम ने बढ़ाई मरीजों की परेशानी

- वार्डो में पॉवर बैकअप नहीं होने मरीजों का पलायन, स्टॉफ भी बेहाल

KANPUR: सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में शुमार लाला लाजपत राय चिकित्सालय बिजली संकट से जूझ रहा है। दरअसल हैलट अस्पताल के वार्डो में बिजली जाने पर पॉवर बैकअप का कोई इंतजाम ही नहीं है। ऐसे में भीषण गर्मी और उमस में रहने को मरीज मजबूर है। इसके अलावा गर्मी और उमस की वजह से सर्जरी व आर्थोपेडिक विभाग के वार्डो में भर्ती मरीजों में इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ गया है।

बिजली संकट से मरीजों का पलायन

हैलट में बिजली की प्रॉब्लम से क्रिटिकल पेशेंट्स को सबसे ज्यादा समस्या है। शनिवार रात को ही कई मरीज अस्पताल से चले गए। घाटमपुर से आए वार्ड-6 में भर्ती नादिर अली को उसके परिजन मजबूरी में प्राइवेट अस्पताल ले गए। बिजली संकट से स्टॉफ भी परेशान है। रात के वक्त बिजली जाने पर मोबाइल की रोशनी में काम करना पड़ता है। एक स्टॉफ नर्स ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गर्मी से दवाओं की गुणवत्ता पर भी असर पड़ता है। कई मरीजों की हालत बिगड़ जाती है।

इन जगहों पर बिजली संकट-

- आर्थोपेडिक विभाग के दो वार्ड

- सर्जरी विभाग के 4 वार्ड

- ईएनटी के दो वार्ड

- मेडिसिन विभाग के 4 वार्ड

- बालरोग अस्पताल के वार्ड

- अपर इंडिया हॉस्पिटलों के वार्ड

'' वार्डो में बिजली की थोड़ी प्रॉब्लम है। आईसीयू व सभी जरूरी जगहों पर बैकअप का इंतजाम है। फॉल्ट न हो इसके लिए केस्को को पत्र खिला है.''

- डॉ। आरके मौर्या, एसआईसी एलएलआर हॉस्पिटल

Posted By: Inextlive