पावर कारपोरेशन का भोर में अभियान कैंपेन से हुआ खुलासा

टैगोर टाउन डिवीजन के अन्तर्गत हुई बड़ी कार्रवाई

ALLAHABAD: कटिया मारकर बिजली का इस्तेमाल करने वालों में सरकारी अफसर भी शामिल हैं। इन अफसरों के घर का एसी भी कटिया कनेक्शन के सहारे चलता है। यह खुलासा गुरुवार की भोर में बिजली विभाग की तरफ से बिजली चोरों के खिलाफ चलाए गए अभियान से हुआ है। कार्रवाई के दौरान एक दो नहीं एक दर्जन अफसरों के घर बिजली चोरी पकड़ी गयी। इन सभी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गयी है।

भोर में खटखटाया घर का दरवाजा

टैगोर टाउन डिवीजन के अधिशाषी अभियंता बीके सक्सेना की अगुवाई में टीम ने गुरुवार को भोर में पौने चार बजे जब ओम गायत्री नगर में छापेमारी की तो क्लास टू के एक दर्जन अफसरों के घरों में मीटर लगा होने के बावजूद कटिया से बिजली चोरी पकड़ी गई। इतना ही नहीं कटिया से अफसरों के घरों में दो-दो एसी चलता देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए। ओम गायत्री नगर के अलावा सादियाबाद और सलोरी में भी कार्रवाई के दौरान बिजली चोरी पकड़े जाने पर कुल 39 लोगों के खिलाफ कर्नलगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई।

तीन दिनों तक चली थी रेकी

मास रेड के तहत शहर के सात डिवीजनों में दो-दो दिन के अंतराल पर कार्रवाई की जा रही है। खास बात है कि जिस डिवीजन में कार्रवाई होनी है वहां पर तीन दिन पहले ही संबंधित सब स्टेशन के एसडीओ शाम को छह बजे से लेकर रात में दस बजे तक रेकी करते हैं। तेलियरगंज सब स्टेशन के एसडीओ आरपी सिंह ने बताया कि ओम गायत्री नगर, सादिया बाद व सलोरी एरिया में तीन दिनों तक कटिया लगाने वालों की रेकी की गई थी। यहां देखने को मिला कि अधिकांश घरों में रात में नौ बजे से लेकर सुबह छह बजे तक कटिया से बिजली चोरी की जा रही थी। इसीलिए भोर में कार्रवाई का प्लान बनाकर एग्जीक्यूट किया गया।

बिजली चोरों पर शिकंजा

भोर में चार बजे से पहले पहुंच जाती है बिजली विभाग का छापेमारी टीम

अभियान से पहले तीन दिन तक उपकेन्द्र के जिम्मेदार अफसर करते हैं इलाके की रेकी

शाम छह से रात दस बजे के बीच रेकी कर जुटाया जाता है बिजली चोरों का डाटा

भोर में कार्रवाई के पीछे मकसद पब्लिक की भीड़ इकट्ठी न होने देना है

गहरी नींद में होने से एक से दूसर घर तक सूचना आसानी से नहीं पहुंच पाती

सूचना का आदान-प्रदान न होने से टीम को मिलती है बड़ी सफलता

पॉवर कारपोरेशन की प्रवर्तन टीम के साथ पुलिस भी होती है बड़ी संख्या में

विद्युत नगरीय वितरण खंड टैगोर टाउन के अधिशाषी अभियंता बीके सक्सेना की अगुवाई में कारपोरेशन के प्रवर्तन दल व कर्नलगंज कोतवाली की फोर्स रही मौजूद

बिजली चोरी पकड़े जाने पर धारा 135 के तहत दर्ज करायी जाती है रिपोर्ट

12

क्लास टू ऑफिसर्स के घर पकड़ी गयी कटिया से बिजली चोरी

3.45

बजे भोर में शुरू हुई छापेमारी की कार्रवाई

18

उपकेन्द्र से होती है शहर में बिजली की आपूर्ति

45

फीसदी लाइन लॉस के साथ टॉप पर है कल्याणी देवी उपकेन्द्र

15

फीसदी लाइन लॉस के साथ बॉटम पर है म्योहाल उपकेन्द्र

39

लोगों के घर गुरुवार की भोर में पकड़ी गयी बिजली चोरी

03

दिन पहले तैयार होता है छापे का प्लान उपकेन्द्र एरिया का

10

बजे रात तक अफसर रेकी करके जुटाते हैं बिजली चोरों का डाटा

बिजली चोरों को बिना रेकी कराए पकड़ना मुश्किल होता है। इसीलिए तेलियरगंज सब स्टेशन के अन्तर्गत आने वाले एरिया में एसडीओ के जरिए रेकी कराई गई थी। बड़ी सफलता हासिल हुई है। आगे भी भोर में और देर रात गोपनीय तरीके से ऐसी कार्रवाई की जाएगी।

बीके सक्सेना,

अधिशाषी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड टैगोर टाउन

Posted By: Inextlive