पावर कारपोरेशन ने क्रिसमस के दिन चलाया व्यापक अभियान, 28 लाख बकाये की हुई वसूली

ALLAHABAD: जब शहर में क्रिसमस की खुशियां मनाई जा रही थीं उसी समय पावर कारपोरेशन के अधिकारियों ने बकाएदारों और बिजली चोरों के खिलाफ धरपकड़ का अभियान चलाया। शहर के तेलियरगंज, टैगोर टाउन, रामबाग, सिविल लाइंस व करेली सब स्टेशन के अन्तर्गत सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक व्यापक अभियान छेड़ा गया। अभियान में दो वर्ष से अधिक के बकाए पर 110 लोगों का कनेक्शन काटा गया तो कुल 28 लाख रुपये की वसूली भी हुई। बिजली चोरी में पकड़े जाने पर धारा 135 के अन्तर्गत 23 और दोबारा अवैध कनेक्शन जोड़कर आपूर्ति लेने पर 13 लोगों के खिलाफ धारा 138बी के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराई गई।

किस उपकेन्द्र में क्या हुई कार्रवाई

रामबाग सब स्टेशन

मलाकराज में एक लाख से ऊपर के 30 बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया। बिजली चोरी में 20 पर धारा 135 के अन्तर्गत एफआईआर और दोबारा अवैध तरीके से कनेक्शन जोड़ने पर दस पर एफआईआर

टैगोर टाउन सब स्टेशन

टैगोर टाउन, जार्जटाउन, कटरा व छोटा बघाड़ा में अभियान। एक लाख से ऊपर के 25 बकाएदारों का कनेक्शन काटा और बिजली चोरी में तीन पर धारा 135 के तहत एफआईआर। दस लाख बकाए की वसूली

तेलियरगंज सब स्टेशन

तेलियरगंज व शिवकुटी में 50 हजार से ज्यादा के बकाए पर 25 लोगों का काटा कनेक्शन, दोबारा अवैध कनेक्शन जोड़ने पर तीन पर एफआईआर और 14 लाख रुपए जुर्माना की वसूली

करेली सब स्टेशन

करेली डी ब्लॉक और तुलसीपुर में कार्रवाई। दोनों एरिया में डेढ़ लाख से ज्यादा बकाए पर 20 लोगों का कनेक्शन काटा और तीन लाख जुर्माना वसूला

सिविल लाइंस सब स्टेशन

सिविल लाइंस व गंगानगर में कार्रवाई के दौरान 50 हजार से ऊपर के दस बकाएदारों का कनेक्शन काटा और 25 हजार वसूली

सुबह चार घंटे तक अभियान चलाया गया था। दस लाख रुपए बकाया वसूला गया और नहीं देने पर एक लाख से ज्यादा के बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया है।

विजय कुमार तिवारी, एसडीओ टैगोर टाउन सब स्टेशन

चेकिंग के दौरान दोबारा कनेक्शन जुड़ा मिला तो तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। दो वर्षो से अधिक के एक लाख से ऊपर के 25 बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया है।

आरपी सिंह, एसडीओ तेलियरगंज सब स्टेशन

Posted By: Inextlive