पावर कारपोरेशन ने दूसरे दिन दस हजार से ज्यादा के बकाएदारों के खिलाफ चलाया अभियान

ALLAHABAD: पावर कारपोरेशन ने बिजली चोरों के खिलाफ दूसरे दिन भी अभियान चलाया। मंगलवार को दो वर्ष से दस हजार से ज्यादा के बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया। टैगोर टाउन सब स्टेशन, तेलियरगंज, करेली व सिविल लाइंस सब स्टेशन के विभिन्न मोहल्लों में 144 लोगों का कनेक्शन काटा गया। मौके पर 56 लाख रुपये भी वसूला गया।

कहां क्या हुई कार्रवाई

तेलियरगंज सब स्टेशन

राजीव नगर गल्ला मार्केट और फाफामऊ मार्केट में अभियान चलाया गया। दस हजार से ज्यादा बकाए पर 47 का कनेक्शन काटा और 24 लाख वसूली

टैगोर टाउन सब स्टेशन

कर्नलगंज, कटरा व टैगोर टाउन मोहल्ले में अभियान के दौरान 53 लोगों का कनेक्शन काटा गया और वसूली 24 लाख रुपए की।

सिविल लाइंस सब स्टेशन

सिविल लाइंस व राजापुर में कार्रवाई के दौरान नौ लाख बकाया की वसूली और दस हजार से ज्यादा के 32 बकाएदारों का काटा गया कनेक्शन

करेली सब स्टेशन

करामात की चौकी में अभियान चलाकर दस हजार से ज्यादा के 15 बकाएदारों का कनेक्शन काटा। दो लाख रुपए मौके पर वसूला

दूसरे दिन दस हजार से ज्यादा के बकाएदारों के खिलाफ अभियान चला था। सब स्टेशन के अन्तर्गत 24 लाख रुपए मौके पर वसूले गये और दो दर्जन से अधिक का कनेक्शन काटा गया।

विजय तिवारी, एसडीओ, टैगोर टाउन सब स्टेशन

जिस एरिया को चिन्हित किया जा रहा है वहां दूसरे दिन कार्रवाई की जाती है। मंगलवार को पंद्रह हजार से ज्यादा के बकाए पर 47 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया है।

आरपी सिंह, एसडीओ, तेलियरगंज सब स्टेशन

Posted By: Inextlive