RANCHI : नामकुम पावर ग्रिड से लोड रिस्ट्रक्शन के कारण शनिवार को शहर के कई इलाकों में लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की गई। नामकुम ग्रिड से दो घंटे तक 20 मेगावाट कम बिजली मिलने के कारण शहर के कोकर, केतारी बगान, पुंदाग, दीपाटोली, बहु बाजार, चुटिया, खेलगांव आदि इलाकों में बिजली की आंख मिचौली जारी रही। विद्युत अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव ने बताया कि नामकुम ग्रिड से 60 मेगावाट बिजली की सप्लाई होती है, लेकिन शनिवार को दो घंटे तक 20 मेगावाट कम बिजली की सप्लाई हुई। इधर, अचानक बिजली की आंखमिचौली से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में लोगों को स्मूथ बिजली की सप्लाई के लिए पॉलिकैब एजेंसी के लोग भी करेंगे मेंटेनेंस का काम शनिवार को विद्युत अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव ने सभी कार्यपालक अभियंता व पॉलिकैब एजेंसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान एजेंसी को यह निर्देश दिया गया कि शहर में लोगों को स्मूथ बिजली की सप्लाई देने के लिए पॉलिकैब एजेंसी के गैंग एक्टिव होकर मेंटेनेंस का कार्य करें।

इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

नामकुम ग्रिड में पीएसडीएफ योजना के तहत अपग्रेडेशन कार्य के लिए रविवार को दोपहर 12.30 से ढ़ाई बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान नामकुम, चुटिया, लोअर चुटिया, चुना भट्टा, टाटीसिलवे, कोकर, हैदर अली रोड, सुभाष नगर, तपोवन गली, मेन रोड, सुजाता चौक, लालपुर, व‌र्द्धमान कंपाउंड, खेलगांव, कुसई कॉलोनी, डोरंडा, बरियातू, बूटी मोड़ सहित आसपास के इलाकों में ढ़ाई घंटे बिजली गुल रहेगी। इसके अलावा कुसई कॉलोनी, छप्पन सेठ, आत्मा सिंह रोड, कुम्हार टोली आदि इलाकों में शिफ्टिंग के कार्य के कारण सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटी रहेगी।

Posted By: Inextlive