रांची : बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में विभाग द्वारा अब तक करोड़ो रुपये खर्च किए जा चुके हैं। सिर्फ आरएपीडीआरपी योजना के तहत 400 करोड़ रुपये खर्च किए गए। लेकिन कोकर, पिस्का मोड़ व आइटीआइ के कुछ इलाकों में हालात अब भी बदतर हैं। वहीं निगम के अधिकारियों का कहना है कि ये समस्याएं लोकल फॉल्ट केबल व पिन इंसुलेटर पंक्चर होने जैसी समस्याओं के कारण उत्पन्न हुई। अभी हाल ही में दो अगस्त से जसबे अर्बन योजना की शुरुआत भी हो गई है। जिसके तहत 364 करोड़ रुपये की राशि से शहर में 11 व 33 केवी के फीडरों को अंडरग्राउंड करने की योजना है।

रुला रही बिजली

कोकर हैदर अली में रविवार देर रात 11 बजे गई बिजली सोमवार की सुबह 6 बजे आई। इसके बाद फिर दोपहर 12 बजे गुल हो गई। जो देर शाम छह बजे आई। वहीं सरना टोली, महावीर नगर इलाके में शाम 5 बजे से आठ बजे तक बिजली गुल रही। चुटिया इलाके में भी तीन घंटे तक बिजली कटी रही। एचईसी सेक्टर तीन में भी सुबह में दो घंटे तक बिजली कटी रही। इसके अलावा अगर दो दिन के भीतर हुए पावरकट की रिपोर्ट देखें तो इन इलाकों में पिछले दो दिनों में घंटों बिजली गुल रही है। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कहां, कितना पावर कट

- कांके अरसंडे में सुबह चार से 11 बजे तक बिजली गुल रही

- पिस्का मोड़ इलाके में 11 बजे से 1 बजे तक

- डीएवी कपिलदेव इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक

- अनंत टावर, ग्लैक्सिया मॉल, सुखदेव नगर व आसपास के इलाकों में सुबह आठ से 12 बजे तक

- कोकर हैदर अली व आसपास के इलाके में देर रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक बिजली गुल रही।

आज इन इलाकों में 3 घंटे बत्ती गुल

मेन रोड, चर्च कॉम्पलेक्स, रतन टॉकिज, सुजाता चौक, रोस्पा टावर व आसपास के इलाकों में सुबह 6 से 9 बजे तक पॉलिकैब एजेंसी द्वारा डैमेज केबल के रेक्टिफिकेशन का काम किया जाएगा।

Posted By: Inextlive