- सुबह से शाम तक दबौली व विद्युत कॉलोनी गोविन्द नगर सबस्टेशन से जुड़े मोहल्लों में बिजली संकट

KANPUR: संडे को खुदाई के दौरान नौबस्ता में केस्को की अंडरग्राउंड केबल कट गई। जिससे दबौली सबस्टेशन का 10 एमवीए और गोविन्द नगर विद्युत कॉलोनी सबस्टेशन का 5-5 एमवीए के पॉवर ट्रांसफॉर्मर से सप्लाई ठप हो गई। इसके चलते सुबह 11.40 बजे बर्रा 2 से लेकर 8, मलिकपुरम, गोविन्द नगर के एक बड़े हिस्से की और चरण ंिसंह कॉलोनी, हलवाखाड़ा, आदि मोहल्लों की लाइट गुल हो गई। फिर लोगों को शाम 5 बजे के करीब बिजली आ सकी। फाल्ट बनाने के लिए गोविन्द नगर सबस्टेशन को दोपहर 2 बजे से लेकर 3.45 बजे तक बन्द करना पड़ा। बिजली संकट के चलते लोग उमसभरी गर्मी में बेहाल हो गए।

दो और सबस्टेशन ठप

लाइन खराबी के चलते दोपहर 12 बजे से 3.45 बजे तक कोयला नगर और हाईवे सिटी सबस्टेशन ठप रहे। हीरामनपुरवा में सुबह 10.15 बजे गई लाइट शाम 6.20 बजे आई। हीरामन का पुरवा में सुबह 10.15 से शाम 6.20 बजे तक लाइट गायब रही। मूलगंज छप्पर सबस्टेशन सुबह 9.40 से दोपहर 12.30 बजे तक ठप रहा। जिससे लाखों लोगों को प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा।

Posted By: Inextlive