- आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त हुई थी बिजली का लाइनें

- बिजली न होने से चारधाम यात्रियों को हो रही मुश्किलें

UTTARKASHI: गंगोत्री के करीब एक दर्जन यात्रा पड़ावों पर पिछले पांच दिनों से बिजली नहीं है, जिसके चलते ख्भ्0 से ज्यादा होटल्स और धर्मशालाओं में अंधेरा पसरा है। बिजली न होने के चलते होटल व्यवसाइयों का व्यवसाय तो प्रभावित हुआ ही है,यात्रियों को भी इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों का कहना है कि तूफान से क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइन को दुरुस्त करने में अभी एक हफ्ता और लग सकता है।

लाइन दुरुस्त करने में लगेगा समय

रविवार व सोमवार को आए तूफान से उत्तरकाशी जिले में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई थी, जिसका असर गंगोत्री यात्रा मार्ग पर अब भी दिखाई दे रहा है। उत्तरकाशी से गंगोत्री तक गंगोरी, गणेशपुर, नेताला, हीना, लाटा, भटवाड़ी, सुनगर, गंगनानी, सुक्की, झाला, जसपुर, हर्षिल व धराली कस्बे में ख्भ्0 से अधिक होटल व धर्मशालाएं हैं। जिनमें से ज्यादातर में जनरेटर आदि की व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों को खासी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। होटल व्यवसायी संजय पंवार बताते हैं कि लाइट न होने के कारण कई यात्रियों ने अपनी बु¨कग रद कर दी है और रात्रि विश्राम के लिए उत्तरकाशी व आगे के कस्बों में जा रहे हैं। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रशांत पंत ने बताया कि तूफान में क्षत्रिग्रस्त हुई विद्युत लाइनों को दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है। व्यवस्था सही होने में एक सप्ताह का समय लगेगा।

Posted By: Inextlive