- डीवीवीएनएल ने पॉवर सप्लाई के लिए तैयार की रोस्टिंग

- कोयला भीगने से प्रदेश में घट गया पॉवर प्रोडक्शन

आगरा। अधिक लाइन लॉस वाले क्षेत्रों में ज्यादा बिजली गुल रहेगी। इन एरियाज में रोस्टिंग के अनुसार पॉवर सप्लाई होगी। ऐसा पॉवर प्रोडक्शन गिरने के चलते हुआ है। इसके पीछे वजह कोयला गीला होना बताई जा रही है। इससे निपटने के लिए पॉवर कॉरपोरेशन मैनेजमेंट ने इमरजेंसी पॉवर रोस्टिंग के निर्देश दिए है। उमस भरी गर्मी में घंटों पॉवर कट से लोग परेशान हैं।

अन्य जिलों को भी सप्लाई

उत्तर प्रदेश के थर्मल पॉवर प्लांट्स पर कोयला भीगने पॉवर प्रोडक्शन कम हो गया है। डीवीवीएनएल (दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) एमडी के स्टाफ ऑफिसर शेष कुमार ने बताया सभी जगह बिजली की डिमांड बढ़ी है। उत्पादन कम हो गया है। जिले को जितनी बिजली मिलती है, उसमें से भरतपुर,्र हाथरस, मुरादनगर, मथुरा को भी सप्लाई करनी पड़ती है। जबकि जिले की डिमांड ही 1200 से 1400 मेगावाट तक पहुंच जाती है।

प्रदेश में यहां थर्मल पॉवर प्लांट

-सोनभद्र का आवरा

- कानपुर का पनकी

- झांसी का पारीछा

- अलीगढ़ का हरदुआगंज

- ऊंचाहार

जिले को मिल रही पॉवर सप्लाई

1675 मेगावाट

डिमांड

1400 मेगावाट करीब

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश भी हवा

टीटीजेड (ताज ट्रिपेजियम जोन) में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 24 घंटे सप्लाई होनी चाहिए। बावजूद इसके बमुश्किल सिर्फ 16 घंटे ही पॉवर सप्लाई हो रही है। शहर से लेकर देहात तक यही स्थिति है। ट्रांसमिशन अधिकारियों का कहना है कि लोकल लेवल से कोई कटौती नहीं की जा रही है। लखनऊ कंट्रोल रूम के निर्देशों पर रोस्टिंग हो रही है।

डिवीजन का नाम प्राप्त बिजली बेची गई लाइन लॉस

आगरा प्रथम (सिकंदरा, बोदला) 184.366 134.842 26.86

आगरा द्वितीय 114.896 93.500 18.62

किरावली 139.772 87.177 37.63

बाह 82.602 58.215 29.52

एत्मादपुर 130.167 94.272 27.58

फतेहाबाद 161.082 118.413 26.49

------------------------------------------

Posted By: Inextlive