उपकेन्द्र कैंट में अनुरक्षण कार्य के चलते आठ से 13 अगस्त तक सुबह 11 से शाम पांच बजे तक ठप रहेगी आपूर्ति

कैंट एरिया में स्थित 220 केवी प्राथमिक उपकेन्द्र से बिजली पाने वाले इलाकों के लोग आठ से 13 अगस्त तक दिन में बिजली आपूर्ति से महरूम रहेंगे। बिजली विभाग की ओर से ऑफिशियली बता दिया गया है कि इन दिनों में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। विभाग ने पब्लिक से आग्रह किया है कि इस दौरान वह पेयजल आदि की व्यवस्था पहले से करके रखे ताकि कोई दिक्कत न हो।

पानी की व्यवस्था करके रखें

अधिशासी अभियंता राम कुंजन ने बताया है कि 220 केवी प्राथमिक उपकेन्द्र कैन्ट, में अतिआवश्यक अनुरक्षण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। इसी के चलते 8 अगस्त से 13.08.2016 तक 33/11 केवी उपकेन्द्र करैलाबाग, करैली, कसारी मसारी एवं झलवा एवं 33 केवी पोषक आईआईआईटी और एनसीआर एवं एयर फोर्स बमरौली पर सुबह 11 से सायं पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने कसारी मसारी, झलवा, करैलाबाग एवं करैली उपकेन्द्रों से विद्युत आपूर्ति पाने वाले उपभोक्ताओं से अपील की है कि पानी इत्यादि की व्यवस्था कर लें जिससे उपरोक्त अवधि में विद्युत आपूर्ति न होने पर किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Posted By: Inextlive