क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ:आए दिन लो वोल्टेज व पावर कट की समस्याओं से जूझ रहे सिटी के लाखों लोगों के लिए गुड न्यूज है. महीनों से बिजली की आंखमिचौली से आजिज आ चुके रांचीआइट्स को अब तड़पना नहीं पड़ेगा. जी हां, रांची में चल रहे रिस्ट्रक्चर्ड एक्सेलरेटेड पावर डेवलपमेंट एंड रिफॉ‌र्म्स प्रोग्राम(आरएपीडीआरपी) के तहत लगे सभी 1600 ट्रांसफॉर्मर्स 5 मई से चालू हो जाएंगे. इसके साथ ही लोगों के घरों में पावर सप्लाई लगभग नॉर्मल हो जाएगी. रांची विद्युत सर्किल के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर अजित कुमार ने बताया कि आरएपीडीआरपी का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसका फायदा सिटी के लोगों को जल्द मिलेगा.

नए सब स्टेशन भी तैयार

इसके अलावा कोकर, डोरंडा, न्यू कैपिटल, रांची वेस्ट समेत पांचों डिवीजन में 10 नए सब स्टेशनों का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया है. जल्द ही इनसे बिजली वितरण का काम भी शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही लोगों को लोड शेडिंग की समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा.

ये होंगे फायदे

-नए ट्रांसफॉर्मर के चालू होने से लो-वोल्टेज की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.

-मोटर, कूलर, फ्रिज, एसी आदि का इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.

-नए ट्रांसफॉर्मर के चालू होने से पुराने पर लोड कम होगा और उनके जलने की शिकायतें दूर होंगी.

-नए सब स्टेशनों से बिजली वितरण शुरू होने के साथ ही लोड शेडिंग की समस्याएं भी खत्म हो जाएंगी.

इन इलाकों में बड़ी राहत

हरमू, कडरू, अशोकनगर, हिनू, डोरंडा, कोकर, रातू, बरियातू, मोरहाबादी, बिरसा चौक, दीपाटोली, खेलगांव, सिरमटोली समेत सिटी के अन्य इलाकों के लोगों को फायदे होंगे.

वर्जन

आरएपीडीआरपी का काम लगभग फाइनल हो गया है. अगले महीने से नए ट्रांसफॉर्मर चालू हो जाएंगे. वोल्टेज की समस्या दूर होगी.

अजित कुमार, एसई, रांची विद्युत सर्किल

Posted By: Prabhat Gopal Jha