बिजली विभाग रूरल एरिया में बिल वसूली का टारगेट नहीं कर सका पूरा

>BAREILLY: बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए रूरल एरिया में विभाग की तरफ से चलाई गई वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) स्कीम भी फेल हो गई। स्कीम चलने के बावजूद कंज्यूमर्स ने बिल जमा करने में रुचि नहीं ली। अब स्कीम की अवधि खत्म हो गई है लेकिन विभाग ने जो टारगेट तय किया था। वह उससे काफी पिछड़ा हुआ है।

स्कीम खत्म लक्ष्य नहीं हुआ पूरा

गत 11 फरवरी को विभाग ने ओटीएस स्कीम शुरू की थी। इसकी अवधि 31 मार्च तक थी। इस दौरान विभाग ने 37,000 बड़े बकाएदारों से वसूली का लक्ष्य रखा था, लेकिन विभाग 23,000 लोगों से ही बकाया वसूल सका। हालांकि ओटीएस का लाभ लेने के लिए बहुत से कंज्यूमर्स ने रजिस्ट्रेशन भी कराया लेकिन उन्होंने बकाया बिल जमा नहीं की। वहीं विभाग ने कुल 890 लाख रुपए बकाया वसूला है। विभाग को जब लगा कि स्कीम के बावजूद कंज्यूमर्स इंटरेस्ट नहीं ले रहें तो अभियान चलाकर बकाएदारों पर एफआईआर और उन्हें नोटिस दी गई लेकिन फिर भी लक्ष्य दूर रह गया।

फॉर योर इंफॉर्मेशन

- 37,000 बड़े बकाएदारों से बिल वसूलने का था लक्ष्य।

- 23,000 लोगों से ही विभाग वसूल सका बिजली बिल।

- 890 लाख रुपए की हुई वसूली।

- 1,75,000 उपभोक्ता है ग्रामीण क्षेत्र में।

- 100 करोड़ से अधिक का बिजली बिल है बकाया।

-11 फरवरी से 31 मार्च तक चली ओटीएस स्कीम

Posted By: Inextlive