- ऊर्जा मंत्री ने अभी तक आठ हजार से अधिक ट्वीट किए

- पश्चिमांचल और दक्षिणांचल की स्थिति बेहतर, केस्को भी दिखा रहा दम

LUCKNOW :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर ऊर्जा मंत्री तो ट्विटर पर खूब ऊर्जा दिखा रहे हैं और जनता की समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ योजनाओं की अपडेट जानकारी दे रहे हैं, वहीं पूर्वाचल डिस्कॉम की बात की जाए तो स्थिति वोल्टेज डाउन या फ्यूज उड़ने जैसी है। जहां ऊर्जा मंत्री अभी तक आठ हजार से अधिक ट्वीट कर चुके हैं, वहीं पूर्वाचल डिस्कॉम के ट्विटर हैंडल में सिर्फ 235 ट्वीट ही शो हो रहे हैं। इससे खुद अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह डिस्कॉम ट्विटर पर कितना एक्टिव है। वहीं मध्यांचल डिस्कॉम की स्थिति भी बहुत बेहतर नहीं है।

ऊर्जा मंत्री का ट्विटर हैंडल

@EMofficeUP

ज्वॉइन किया- मार्च 2017 में

कुल ट्वीट-8092

फॉलोइंग-6

फॉलोअर्स-28.6 के

लाइक्स-1416

ज्वॉइन किया-मई 2016

एमवीवीएनएल (मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड)

@Madhyanchal

ज्वॉइन किया-जुलाई 2016 में

कुल ट्वीट-997

फॉलोइंग-145

फॉलोअर्स-5078

लाइक्स-254

यूपीपीसीएल (उप्र पॉवर कॉरपोरेशन लि.)

@UPPCLLKO

ज्वॉइन किया-फरवरी 2016

कुल ट्वीट-36

फॉलोइंग-21

फॉलोअर्स-12.5 के

लाइक्स-874

एमडी डीवीवीएनएल-एसके वर्मा (दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि.)

@SKVERMA1709

ज्वॉइन किया-अक्टूबर 2010

कुल ट्वीट-4407

फॉलोइंग-421

फॉलोअर्स-5085

लाइक्स-14.2 के

एमडी-डीवीवीएनएल (दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि.)

@dvnlmd

कुल ट्वीट-1553

फॉलोइंग-108

फॉलोअर्स-3017

लाइक्स-3286

एमडी-पीवीवीएनएल, आशुतोष निरंजन (पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि.)

@Mdpvvnl

ज्वॉइन किया-अप्रैल 2017

कुल ट्वीट-2500

फॉलोइंग-145

फॉलोअर्स-3148

लाइक्स-6395

केस्को

@KescoKanpur

ज्वॉइन किया-मई 2015

कुल ट्वीट-42.3 हजार

फॉलोइंग-40

फॉलोअर्स-3482

लाइक्स-808

पीवीवीएनएल (पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लि.)

@MD_PuVVNL

ज्वॉइन किया-जून 2014

कुल ट्वीट-235

फॉलोइंग-36

फॉलोअर्स-1458

लाइक्स-12

केस्को सब पर भारी

इन आंकड़ों से साफ है कि केस्को फिलहाल अन्य डिस्कॉम पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। खास बात यह है कि केस्को की ओर से बिजली बंद होने से लेकर शटडाउन किए जाने तक की जानकारी उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जाती है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।

अधिकांश री-ट्वीट

अब अगर यूपीपीसीएल की बात की जाए तो सिर्फ 36 ट्वीट किए गए हैं, लेकिन इस ट्विटर हैंडल से अधिकांश री-ट्वीट किए गए हैं। ऊर्जा मंत्री से लेकर अन्य डिस्कॉम की ओर से किए जाने वाले ट्वीट को इस ट्विटर हैंडल से री-ट्वीट जरूर किया जाता है। हालांकि पब्लिक का इस ट्विटर हैंडल से सीधे लिंक भी नहीं है।

एमडी खुद सक्रिय

पश्चिमांचल के एमडी आशुतोष निरंजन और दक्षिणांचल के एमडी एसके वर्मा खुद ट्विटर हैंडल पर खासे सक्रिय हैं। दोनों की ओर से हर योजना से उपभोक्ताओं को रूबरू कराया जाता है। इसके साथ ही समय-समय पर बिजली टैरिफ से जुड़ी जानकारियां भी दी जाती है। इतना ही नहीं, अगर कोई उपभोक्ता इनके ट्विटर हैंडल पर कंपलेन करता है तो उसकी समस्या दूर करे उसे अपडेट भी दिया जाता है। वहीं मध्यांचल और पूर्वाचल को इस दिशा में खासा काम करने की जरूरत है। वहीं उर्जा मंत्री की ओर से उपभोक्ताओं को हेल्पलाइन 1912 और अन्य योजनाओं की भी समय-समय पर जानकारी दी जाती है। जिससे उपभोक्ताओं के मन में भ्रम की स्थिति न रहे।

Posted By: Inextlive