विभाग ने करीब एक हजार घरों पर की छापेमारी

बिजली चोरी व बकाया न देने पर 377 के खिलाफ एफआईआर

Meerut। बिजली विभाग ने विजीलेंस की टीम के साथ शनिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। करीब दस घंटे चले अभियान में अधिकारियों ने करीब एक हजार घरों में चेकिंग की।

उपभोक्ताओं में खलबली

बिजली विभाग के अभियान से

उपभोक्ताओं में खलबली मच गई। इस दौरान विभाग ने बकाया वसूली के साथ सौ से अधिक घरों में बिजली चोरी पकड़ी। बिजली चोरी के अलावा बकाएदारों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।

चेकिंग की-

981 घरों में चलाया चेकिंग अभियान

187 घरों में बिजली चोरी पकड़ी

377 एफआईआर दर्ज की गई

10 घंटे तक चलाया गया अभियान

53.57 लाख रुपये की हुई वसूली

12 टीमों ने चलाया चेकिंग अभियान

8 सदस्य एक टीम में रहे तैनात

शासन के आदेश पर बिजली चोरी अभियान चलाया गया था। एक दर्जन टीम ने करीब एक हजार घरों में चेकिंग की थी। जिसमें सौ से अधिक घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। बिजली चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। अभियान जारी रहेगा।

भागवत यादव, चीफ इंजीनियर, बिजली विभाग

Posted By: Inextlive