- मानसरोवर मंदिर की बाउंड्री पर गिरी 11 हजार वोल्ट की लाइन

- आस-पास के घरों में फैल गया डर का माहौल

GORAKHPUR: बिजली विभाग में पोल गाड़ने में हुई खानापूर्ति अब सामने आने लगी है। रविवार को तेज हवा में सूरजकुंड एरिया में मानसरोवर मंदिर के पास लगा पोल सुबह 11 बजे गिर गया। पोल गिरते ही आस-पास घरों में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने सब स्टेशन फोन करके बिजली कटवाई, उसके बाद लोगों को राहत मिली। मौके पर पहुंचे शाम 6 बजे नया पोल लगा और उसके बाद सप्लाई चालू हो पाई। इस दौरान सात घंटे तक गुल हुई बिजली से सैकड़ों घरों की महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ गया।

लोग कर चुके थे कंप्लेन

मानसरोवर के पास रहने वाले अनिल कुमार श्रीवातस्तव ने बताया कि छह माह पहले आंधी में शॉर्ट सर्किट हुआ था, उसके बाद लोगों ने पोल बदलवाने के लिए कंप्लेंट किया, लेकिन बिजली विभाग ने कोई सुध नहीं ली। आज अचानक जिस तरह से पोल-तार गिरा उससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं रामलीला मैदान की तरफ रहने वाले मोहन यादव का कहना है कि इस एरिया में 100 से अधिक ऐसे पोल हैं जो पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। इनसे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Posted By: Inextlive