- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में पीपीयू स्क्रूटनी का मामला उठा, पीपीयू प्रशासन ने फैसला बदला

PATNA :

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पीजी वोकेशनल कोर्स में स्क्रूटनी के बाद भी बड़ी संख्या में छात्र फेल हुए हैं। इस मामले को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने 13 नवंबर को शीर्षक 'पीपीयू रिजल्ट : पहले फेल, स्क्रूटनी के बाद फिर फेल मामले पर' से प्रकाशित किया था। अब पीपीयू प्रशासन ने अपने ही फैसले को बदलते हुए वैसे छात्र जो एक से अधिक पेपर में फेल हुए थे, को फार्म भरने की अनुमति दी है। पहले राजभवन का हवाला देकर इस बात को स्वीकार नहीं किया गया था। यानि अब दो से तीन विषयों के मामले वाले छात्रों को भी मौका मिलेगा।

जल्द ही होगा छात्र संघ चुनाव

शनिवार को पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के वीसी डा। जीसीआर जायसवाल ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही छात्र संघ चुनाव की घोषणा की जाएगी। इस संबंध में छात्रों का रजिस्ट्रेशन के लिए कार्य चल रहा है। इसकी संख्या स्पष्ट हो जाने के बाद चुनाव की तिथि घोषित की जाएगी। उन्होंने एएन कॉलेज में छात्र जदयू के प्रतिनिधियों से पूछे गये सवालों का जबाव देते हुए कहा कि जल्द ही प्री पीएचडी टेस्ट की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर अध्यक्ष अजित कुमार, उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार कौशिक और पीपीयू छात्र प्रतिनिधि देव सिंह उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive