Pradosh Vrat 2020: इस साल का पहला प्रदोष व्रत 8 जनवरी को पड़ा वहीं दूसरा 22 जनवरी को है। साल भर हर महीने में दो बार पड़ने वाला ये व्रत कब-कब और किस तारीख को पड़ेगा इसकी पूरी लिस्ट यहां देख सकते हैं।


कानपुर। Pradosh Vrat 2020: प्रत्‍येक माह दो बार प्रदोष व्रत पड़ता है। इस तरह वर्ष में 24 दिन यह व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान शिव-पार्वती का पूजन करते हैं। इस वर्ष पहला प्रदोष व्रत 8 जनवरी को पड़ा वहीं जनवरी माह में दूसरा प्रदोष व्रत 22 जनवरी को होगा। साल भर में कितने और कब-कब प्रदोष व्रत पड़ेगा यह आप नीचे दी गई सूची में देख सकते हैं। फरवरी में प्रदोष व्रत 7 और 20 तारीख को होगा।जनवरी8 जनवरी, बुधवार22 जनवरी, बुधवारफरवरी7 फरवरी, शुक्रवार20 फरवरी, गुरुवारमार्च7 मार्च, शनिवार21 मार्च, सोमवारअप्रैल5 अप्रैल, मंगलवार20 अप्रैल, सोमवारमई5 मई, मंगलवार19 मई, मंगलवारजून3 जून, बुधवार18 जून, गुरुवारजुलाई2 जुलाई, गुरुवार18 जुलाई, शनिवारअगस्त1 अगस्त, शनिवार16 अगस्त, रविवारसितम्बर15 सितम्बर, मंगलवार29 सितम्बर, मंगलवारअक्टूबर14 अक्टूबर, बुधवार


28 अक्टूबर, बुधवार

नवंबर13 नवंबर, शुक्रवार27 नवंबरस शुक्रवारदिसबंर11 दिसंबर, शुक्रवार27 दिसंबर, रविवारक्या है प्रदोष का अर्थ, क्यों होती है शिव-पार्वती की पूजा

पंडित दीपक पांडेय के मुताबिक प्रदोष का अर्थ है रात्रि की सुबह आरम्भ होना। इस प्रदोष व्रत के पूजन का विधान प्रदोष काल में ही होता है। इसलिए इसे प्रदोष व्रत कहते हैं।प्रदोष व्रत संतान की कामना और कर्ज मुक्ति के लिए किया जाता है। इस व्रत को स्त्रि-पुरूष दोनों ही कर सकते हैं। इस व्रत में भगवान शिव-पार्वती की पूजा होती है।-पंडित रिद्धि विजय त्रिपाठी

Posted By: Vandana Sharma