प्रद्युम्‍न हत्‍याकांड में 16 साल के एक छात्र को आरोपी बनाकर सीबीआई ने सभी को चौंका कर रख दिया है। हरियाणा पुलिस की जांच-पड़ताल को सिरे से नकारते हुए सीबीआई ने मौजूद तथ्‍यों पर बारीकी से जांच करने के बाद आरोपी को ढूंढ निकाला है! इसके बाद भी ममला सुलझता हुआ नहीं दिख रहा है। सीबीआई अभी तक इन पांच सवालों के जवाब नहीं दे पाई है।


1- कहां गई खून के धब्बे वाली शर्टसीबीआई ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मंगलवार की रात 9 बजे रेयान इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ने वाले एक छात्र को हिरासत में लिया था। पूछतांछ के बाद सीबीआई ने खुलासा किया था कि इसी छात्र ने प्रद्युम्न की हत्या की है। अगर छात्र ने प्रद्युम्न की हत्या की है तो सीसीटीवी फुटेज में उसकी शर्ट पर खून के धब्बे क्यों नजर नहीं आ रहे हैं। अगर छात्र ने हत्या करने के बाद अपने कपड़े बदले हैं तो फिर उसने स्कूल ड्रेस ही क्यों पहन रखी है। खून के धब्बे वाले कपड़े छात्र ने कहा छुपा कर रखे हैं। 3- कैसे कटी बाथरूम में लगी खिड़की की ग्रिल
रेयान इंटरनेशनल स्कूल के जिस बाथरूम में प्रद्युम्न की हत्या हुई थी उस बाथरूम की एक खिड़की पर लगी ग्रिल को काटा गया था। स्कूल की दीवार भी टूटी थी जहां से कोई भी आसानी से स्कूल के अंदर और बाहर किसी की नजर में आए बिना रह आ-जा सकता था। अगर छात्र ने प्रद्युम्न की हत्या की है तो फिर उसने ग्रिल को कैसे काटा। ग्रिल को काटने के लिए आरी की जरूरत हुई होगी। वो आरी कहां हैं। अगर छात्र ने ग्रिल नहीं काटी तो ग्रिल किसने काटी है। सीबीआई को इस सवाल का भी जवाब देना होगा। 5- परीक्षा देने के बाद क्यों की हत्यासीबीआई ने 16 साल के जिस ग्यारहवीं के छात्र को गिरफ्तार किया है पूछतांछ के दौरान उसने बताया कि परीक्षा और पैरेंट्स मीटिंग को टालने की वजह से उसने प्रद्युम्न को मार दिया। एक चैनल के साक्षत्कार में पता चला कि छात्र उस दिन परीक्षा दे चुका था। अगर उसको परीक्षा का ही डर था तो हत्या पहले क्यों नहीं की। सीबीआई छात्र को एक तरीके से पढ़ने में कमजोर बताकर पेश कर रही है। छात्र को ट्यूशन देने वाली एक टीचर ने बताया कि पढ़ाई और व्यावहार में छात्र अच्छा था। उसने कभी कोई ऐसी-वैसी हरकत नहीं की। स्थानिय लोगों ने भी छात्र को एक एवरेज स्टूडेंट बताया है।


सीबीआई के खुलासे के बाद अभी तक इन पांच सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। जिसकी वजह से मामला सुलझने की जगह और उलझ गया है। सीबीआई और हरियाणा पुलिस दोनो ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपने आरोपी को पकड़ा है और दोनों के आरोपी अलग-अलग हैं। अगर पुलिस के दबाव में आकर बंस कंडक्टर ने जबरन हत्या की बात कबूल की है तो सीबीआई के सामने भी एक 16 साल का बच्चा डर के चलते हत्या की बात कबूल कर सकता है। हो सकता है जैसे कंडक्टर की कहानी तैयार की गई हो वैसे ही छात्र की कहानी की भी स्क्रिप्ट लिखी गई हो। सीबीआई अगर 16 साल के इस छात्र को प्रद्युम्न की हत्या का दोषी मानती है तो उसे इन पांच सवालों के जवाब कोर्ट रूम में देने होंगे।

Posted By: Prabha Punj Mishra