केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच आज ट्विटर पर जंग छिड़ गई है। पहले राहुल गांधी ने केंद्र की उपलब्धियां गिनाते हुए निशाना साधा तो बाद में केंद्रीय मंत्री ने भी पलटवार करते हुए उनकी उपलब्धियां गिनाई। यहां देखें ट्विटर वार...

नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कोविड-19 महामारी के बीच कई मुद्दों पर केंद्र की आलोचना के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की खिंचाई की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी रोजाना ट्वीट कर रहे हैं। मुझे लगता है कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी में सिमट जाएगी, जो केवल ट्वीट करती है। एक के बाद एक इस बात का सबूत है कि कांग्रेस काम नहीं कर रही है। एक डिजेक्टेड पार्टी केंद्र पर हर तरह से हमला करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे सफल नहीं होंगे। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि वह पिछले छह महीनों में राहुल गांधी की उपलब्धियां बताएंगे। शाहीन बाग और फरवरी में दंगे, मार्च में सिंधिया और मप्र सरकार को हारने, अप्रैल में मजदूरों को उकसाने, मई में ऐतिहासिक चुनावी हार की 6 वीं वर्षगांठ, जून में चीन की वकालत और जुलाई में पार्टी में विध्वंस राजस्थान कांड है।

Will tell Rahul Gandhi's achievements in last 6 months. Shaheen Bagh & riots in Feb, losing Scindia & MP govt in March, instigating labourers in April, 6th anniversary of historic poll defeat in May, advocating for China in June & party destroyed in Rajasthan in July: P.Javadekar https://t.co/2ftVRbBvAH pic.twitter.com/SEM5NtaLl9

— ANI (@ANI) July 21, 2020
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कसा था तंज
इससे पहले आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए तंज किया और आरोप लगाया था कि इस अवधि में सिर्फ विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश की गई है। उन्होंने ट्वीट किया कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां फरवरी- नमस्ते ट्रंप, मार्च- मध्य प्रदेश में सरकार गिराई, अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई, मई- सरकार की छठी सालगिरह, जून- बिहार में वर्चुअल रैली, जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश। इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में आत्मनिर्भर है। इससे पहले देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर राहुल गांधी ने रविवार को भी केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया था।

Posted By: Shweta Mishra