--550 वें प्रकाश पर्व के मौके पर कृष्णानगर कॉलोनी में सजा विशेष दीवान

--शबद गायन और अरदास से गूंजते रहे गुरुद्वारे

RANCHI (12 Nov) :

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा की ओर रातू रोड स्थित कृष्णानगर कॉलोनी गुरुद्वारा में मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से प्रकाश पर्व मनाया गया। इस अवसर पर विशेष दीवान सजाया गया। दीवान की शुरुआत स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल एवं रेशमा गिरधर ने बाबा नानक तेरी जय होवे। तथा भया अनंद जग विच कल तारण गुर नानक आया। शब्द गायन कर किया। वहीं गुरुद्वारा के मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी ने कथावाचन कर गुरुनानक देव जी के बारे में विस्तार से बताया। भाई कमलजीत सिंह जी, हजूरी जत्था, दरबार साहिब ने साहेबा मेरे साहेबा कौण जांड़ें गुण तेरे । और तू चित आवै तेरी मया। सिमरत नाम सगल रूप भया। शबद गायन से माहौल भक्ति मय कर दिया। विशेष तौर पर शिरकत करने पहुंचे भाई जगतार सिंह जी जम्मू वाले ने भी सत गुर नानक परगटया मिट्टी धुंध जग चानन होया.और किलविखो नसवंजो करता घर आया। शबद गायन किया। कार्यक्रम में जनजातीय मामलों के कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा बतौर मुख्य अतिथि शाि1मल हुए।

पाठ का समापन

शाम पांच बजे साध संगत द्वारा पढ़े जा रहे सहज पाठों की सामूहिक समाप्ति हुई। इस मौके पर भाई जगतार सिंह जी ने श्लोक पढ़कर पाठ की सामूहिक समाप्ति की। प्रकाश पर्व के सभी दीवानों में गुरूनानक भवन कमिटी, गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमिटी, स्त्री सत्संग सभा, माता गुजरी जत्था तथा गुरूनानक सेवक जत्था का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में लेखराज, नरेश पपनेजा, जुगल किशोर मिढ़ा, प्रेम सुखीजा, प्रेम मिढ़ा, अर्जुन दास मिढ़ा, चरणजीत मुंजाल, हरीश मिढ़ा, सुभाष मिढ़ा, रमेश पपनेजा, सुरेश मिढ़ा, हरजीत बेदी व अन्य सदस्यों ने योगदान दिया।

Posted By: Inextlive