Allahabad : सिख समुदाय के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज की महिमा का बखान करते हुए संडे को प्रकाश उत्सव की पूर्व संध्या पर सिटी में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान फूलों से सजी गाड़ी में सुशोभित श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के दर्शन करने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. चारों तरफ गुरु गोबिन्द साहब के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही थी और जो बोले सो निकाल सतश्री अकाल के जयकारे लग रहे थे. भक्ति के माहौल से सराबोर शोभा यात्रा में हर उम्र के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए...


हैरतअंगेज करतब से जीता दिलशोभा यात्रा के दौरान रागी जत्था द्वारा प्रस्तुत किए गए कीर्तन ने पूरे माहौल को भक्ति के रस में डूबो दिया। श्री गुरु तेग बहादुर खालसा गल्र्स इण्टर कालेज के स्टूडेंट्स ने भी बड़ी संख्या में शोभा यात्रा के दौरान भागीदारी प्रस्तुत की। शोभा यात्रा में जहां एक ओर कालेज के बच्चों ने अपने रंगबिरंगे पोशाक में बैण्ड की प्रस्तुति की तो दूसरी ओर संत सिपाहियों द्वारा पारम्परिक तरीके शक्ति प्रदर्शन किया गया। हैरतअंगेज कर देने वाली तलवारबाजी को देकर लोग दांतों तले उंगलियां दबा ले रहे थे। प्रमुख चौराहों से होकर निकली शोभा यात्रा
प्रकाश उत्सव के मौके पर निकाली गई गुरु ग्रन्थ साहिब की शोभा यात्रा गुरूद्वारा साहिब सभा अध्यक्ष सरदार जोगिन्दर सिंह की देखरेख में गुरु द्वारा साहिब से शुरू हुई। जिसकी अगुवानी पंच प्यारे कर रहे थे। शोभा यात्रा नखास कोहना, घंटाघर, जानसेनगंज, हिवेट रोड, लोकनाथ, चौक होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंची। पूरे रास्ते लोगों ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान घंटाघर पर सभा के महामंत्री सरदार प्रीतम सिंह ने गुरु गोबिन्द सिंह जी के जीवन के इतिहास व मानवता को दिए गए संदेश के बारे में बताया। इस दौरान रोड के दोनों ओर लोगों की भीड़ शोभा यात्रा की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी।

Posted By: Inextlive