- श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व महोत्सव का हुआ आगाज

- गुरुद्वारा साहिब खुल्दाबाद से निकली शोभा यात्रा में शामिल हुए लोग

ALLAHABAD: खालसा पंथ के संस्थापक एवं सिक्खों के दसवें गुरु सरबंस दानी साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव पर्व का आगाज फ्राइडे से हुआ। इस मौके पर श्री गुरु सिंह सभा की ओर से अखण्ड पाठ साहिब का आयोजन खुल्दाबाद गुरुद्वारा में हुआ। जिसके बाद सभा की ओर से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की भव्य शोभा यात्रा की शुरुआत हुई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभा यात्रा दोपहर एक बजे से खुल्दाबाद गुरूद्वारा से शुरु हुई। जिसे पुराने शहर के नखासकोहना, कोतवाली, चौक, घंटाघर, जानसेनगंज, हीवेट रोड होते हुए वापस चौक होते हुए गुरुद्वारा पर पहुंचकर समाप्त हुई।

शोभा यात्रा में दिखी शौर्य व पराक्रम की झलक

श्री गुरु ग्रंथ साहिब की शोभा यात्रा के दौरान शौर्य और पराक्रम की अनोखी झलक देखने को मिली। शोभा यात्रा की अगुवानी पंच प्यारे ने की। इसके पीछे तलवार व अन्य साजो सामाने को लेकर करतब दिखाते सिक्ख समुदाय के लोग ने गुरु की शौर्य गाथा को शानदार तरीके से लोगों के सामने प्रदर्शित किया। इसके पीछे कई स्कूलों के बच्चे भी शामिल हुए। शोभा यात्रा के दौरान पूरे रास्ते लोग पूरी श्रद्धा के साथ मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive