Allahabad: श्री गुरु गोविंद सिंह का प्रकाशोत्सव श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में गुरुद्वारा साहिब में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान विभिन्न प्रांतों से आए संतों ने भजन कीर्तन और गुरुबाणी का पाठ किया. मंगलवार सुबह आठ बजे श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति हुई और उसके बाद आशा दी वार का कीर्तन हुआ. लंगर में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. सुबह दस से शाम चार बजे तक कथा कीर्तन व्याख्यान कविताएं अरदास और लंगर का आयोजन किया गया.


प्रकाशोत्सव पर भव्य आयोजन सिविल लाइंस स्थित श्री गुरु नानक आइस फैक्ट्री में प्रकाशोत्सव पर भव्य आयोजन किया गया। जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्था भाई भूपिंदर सिंह नानक सर वाले, भाई हरविंदर सिंह, ज्ञानी बाज सिंह मीरापुर, ज्ञानी कुलदीप सिंह आदि ने मनोहर गुरुजस गान किया। सिख इतिहास और गुरु उपदेश पर ज्ञानवद्र्धक व्याख्यान सरदार इंदर सिंह मारवा ने दिया। अंत में गुरु के लंगर का आयोजन हुआ जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सरदार हरदीप सिंह भाटिया ने किया और आभार ज्ञानी लाल सिंह बाजवा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में परमजीत त्रेहन, सरदार कुलदीप सिंह, सरदार मलकीयत सिंह, सरदार परमजीत सिंह बग्गा, सरदार प्रेमजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive