- गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में प्रकाशोत्सव का आयोजन

- रागी जत्था ने गुरु गोबिंद सिंह महाराज की महिमा का किया बखान

ALLAHABAD: मीरापुर गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में सैटरडे से गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव का आयोजन आरंभ हुआ। गुरुद्वारा में सुबह आठ बजे से शबद-कीर्तन का कार्यक्रम शुरू हुआ। इस मौके पर रागी जत्था ने गुरु की महिमा का बखान किया। शाम को मौसम को देखते हुए डीएवी कालेज के हाल में कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें श्री दरबार साहब अमृतसर से आए हजूरी रागी भाई सतिंदरबीर सिंह ने अपनी मधुर वाणी में कीर्तन प्रस्तुत किया। इसमें सभी समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।

गुरु के लंगर में उमड़ी भीड़

साहिब श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव के मौके पर गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में आयोजित कीर्तन दरबार के बाद गुरु के लंगर का आयोजन हुआ। जिसमें लंगर का प्रसाद लेने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। कार्यक्रम में पूरे समय सिक्ख समुदाय के लोग गुरु की सेवा में लगे रहे। गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार के मंत्री अमरजीत सिंह ने बताया कि संडे को डीएवी कालेज हॉल में भाई बाज सिंह परदेशी यूएसए वाले व भाई सतिंदरबीर सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर अपने साथियों के साथ गुरू की महिमा का बखान करेंगे और कीर्तन की प्रस्तुति देकर संगतों को निहाल करेंगे। इसके बाद दोपहर में गुरु के लंगर का आयोजन होगा।

Posted By: Inextlive