प्रकोष्ठ में प्रॉक्टोरियल बोर्ड और डीएसडब्लू के सदस्य होंगे शामिल

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में नए शैक्षिक सत्र 2017-18 में स्नातक कोर्सो में दाखिले की प्रक्रिया 30 जून से शुरू होगी। प्रवेश भवन पर 30 जून से लेकर दो जुलाई तक बीकाम प्रथम वर्ष के लिए दाखिले की प्रक्रिया चलेगी। प्रवेश भवन पर दाखिले के दौरान नए प्रवेशार्थी छात्र-छात्राओं को समस्या न हो इसके लिए कुलपति प्रो। आरएल हांगलू के निर्देश पर सहायता प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इस प्रकोष्ठ में प्रॉक्टोरियल बोर्ड और डीएसडब्लू के सदस्यों को शामिल किया गया है।

30 जून से मिलेगा आवेदन

एसएस खन्ना ग‌र्ल्स डिग्री कालेज में बीए, बीएससी व बीकाम सत्र 2017-18 में दाखिले की इच्छुक छात्राओं को बुधवार से आवेदन पत्र दिया जाएगा। आवेदन पत्र कालेज के काउंटर से सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक प्राप्त किया जा सकता है। प्राचार्या डॉ। लालिमा सिंह ने बताया कि जिन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश परीक्षा में सामान्य श्रेणी में 60 या उससे अधिक अंक और ओबीसी श्रेणी में 54 या उससे अधिक अंक प्राप्त किया है। वे काउंटर से आवेदन पत्र प्राप्त व जमा कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive