पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्वास्थ्य स्थिति आज सोमवार को भी गंभीर बनी है। इस बात की जानकारी दिल्ली के सेना अनुसंधान और रेफरल अस्पताल की ओर से दी गई है। पूर्व राष्ट्रपति वेंटिलेटरी सपोर्ट पर हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बीते एक सप्ताह से दिल्ली के सेना अनुसंधान और रेफरल अस्पताल में भर्ती है। पूरे देश में उनके स्वस्थ्य होने के लिए दुआ की जा रही है। हालांकि उनकी स्वास्थ्य स्थिति सोमवार सुबह भी गंभीर बनी रही। सेना अनुसंधान और रेफरल अस्पताल ने कहा कि 84 साल के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वेंटिलेटरी सपोर्ट पर हैं और विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा उनकी कड़ी निगरानी की जा रही है।उनके जरूरी और क्लीनिकल ​​पैरामीटर स्थिर हैं। ब्रेन क्लॉट की इमरजेंसी सर्जरी हुई


पूर्व राष्ट्रपति को बीते 10 अगस्त को ब्रेन क्लॉट की इमरजेंसी सर्जरी के लिए दिल्ली कैंट के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।इसके बाद से उनकी हालत स्थिर है। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति का कोरोना वायरस के लिए भी परीक्षण भी किया गया था। इस दाैरान उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। ऐसे में पूर्व राष्ट्रपति ने कहा था कि मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग भी गत एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद आइसोलेशन में चले जाएं और कोविड-19 की जांच भी कराएं। निधन की खबरों का खंडन किया था

वहीं चार दिन पहले अचानक से पूर्व राष्ट्रपति के निधन की अफवाह उड़ गई थी। सोशल मीडिया पर शोक भी व्यक्त किया जाने लगा था। इसके बाद तुरंत पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता के निधन की खबरों को अफवाह बताते हुए कहा था कि पापा अभी जीवित हैं। वहीं इसके अलावा इस अफवाह पर पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने मीडिया में चल रही उनकी निधन की खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि भारत में मीडिया फेक न्यूज का कारखाना बन गया है।

Posted By: Shweta Mishra