देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह पुरस्कार राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा दिया जाएगा।

नई दिल्ली (एएनआई)। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को गुरुवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। 83 वर्षीय प्रणब मुखर्जी का राजनीतिक सफर करीब पांच दशकों का रहा। इन्होंने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकारों में विभिन्न प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दीं।  
प्रणब मुखर्जी ने भारत के 13 वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया
प्रणब मुखर्जी 2012 में राष्ट्रपति बने थे। उन्होंने 2012 से 2017 तक भारत के 13 वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। राष्ट्पति पद पर आसीन होने से पहले प्रणब मुखर्जी ने 2009 से 2012 तक केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में भी कार्य किया। भारत रत्न के लिए चुने जाने के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा था लोगों से और इस देश से मुझे बहुत कुछ मिला है।

Pranab Mukherjee to be awarded Bharat Ratna today
Read @ANI Story | https://t.co/72LriMB3Yd pic.twitter.com/4JynkXAmg0

— ANI Digital (@ani_digital) August 8, 2019


पीएम माेदी से लेकर राहुल गांधी ने दी थी प्रणब मुखर्जी को बधाई
पूर्व राष्ट्रपति को 'प्रणब दा' भी कहते हैं। भारत रत्न के लिए चुने जाने के बाद पीएम ने ट्वीट किया था कि प्रणब दा हमारे समय के एक उत्कृष्ट राजनेता हैं।उन्होंने दशकों तक देश की निस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए विकास पथ पर एक मजबूत छाप छोड़ी है। उन्हें प्रसन्नता हुई कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रणब मुखर्जी को बधाई दी थी।
तो इसलिए उठी राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने की मांग, आप नेता अलका लांबा ने किया विधानसभा से वाॅकआउट
प्रणब मुखर्जी से पहले इन राष्ट्रपतियों को भी मिल चुका ये पुरस्कार

11 दिसंबर, 1935 को, पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के मिराती गांव में प्रणब मुखर्जी का जन्म हुआ था। एक बंगाली परिवार में जन्मे प्रणब मुखर्जी ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान, इतिहास और एलएलबी की डिग्री में मास्टर्स पूरा किया है। प्रणब मुखर्जी से पहले राष्ट्रपति डॉक्टर एस राधाकृष्णन, राजेंद्र प्रसाद, जाकिर हुसैन और वीवी गिरि को भी भारत रत्न पुरस्कार दिया जा चुका है।

 

Posted By: Shweta Mishra