बिहार के विधानसभा चुनाव में चाणक्‍य की भूमिका निभाने वाले जदयू के मुख्‍य रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर को मुख्‍यमंत्री नितीश कुमार का परामर्शी नियुक्‍त किया गया है। इस नियुक्‍ति के बाद उन्‍हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। गुरुवार को मंत्रिमंडल के समन्‍वय विभाग ने अधिसूचना जारी की।


कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसलामंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को पांच साल में पूरा करने के लिए परमार्शी नीति एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन के पद पर प्रशांक किशोर की नियुक्ति को स्वीकृति दी गई थी। परामर्श पद पर किशोर का कार्यकाल अगले आदेश तक के लिए तय किया गया है। प्रशांत किशोर का दायित्व राज्य के सर्वांगीण विकास से संबंधित नीतियों संकल्पों और कार्यक्रमों के निर्धारण व परिणामोन्नमुख कार्यान्वयन है। उन्हें तय अवधि में ल्क्ष्यों की प्राप्ति के लिए मुख्यमंत्री को आवश्यक परामर्श एवं सहयोग प्रदान करना है। इसके लिए वह समय समय पर राज्य के विकास से संबंधित नीतियों योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित अन्य दायित्व भी संभालेंगे।भारत की राजनीति में है प्रशांत की पकड़
प्रशांत किशोर युनाइटेड नेशंस में हेल्थ वर्कर रहे हैं। 2011 में प्रशांत भारत लौट आए और राजनीतिक पार्टियों के चुनावी कैंपेन और जीतने की रणनीति बनाने का काम करने लगे। भाजपा और नरेन्द्र मोदी के साथ मिलकर प्रशांत ने गुजरात में कैंपेन चलाया था। 2012 में उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनावा में नरेन्द्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कैंपेन की कमान अपने हाथों में ली थी। 37 वर्षीय प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा चुनाव में नितीश कुमार के लिए चाणक्य बन कर उभरे। उन्होंने बिहार चुनाव में रणनीति तैयार करने की अपनी अहम भूमिका निभाई। डेवलपमेंट से लेकर संचार हर माध्यम में माहिर हैं प्रशांत किशोर प्रशांत डेवलपमेंट मॉडल के साथ डाटा विश्लेषण, ब्रांडिग, संचार पर अपनी बेहतरीन पकड़ रखते हैं। बिहार चुनाव में अपना काम संभालते ही प्रशांत ने जनता के बीच नितीश सरकार, सुशासन, विकास एवं बिहार की ब्रांडिग कर जनता के दिल में नितीश सरकार का भरोसेमंद चेहरा प्रस्तुत किया। पूरे चुनाव अभियान में वह 7 सर्कुलर रोड पर ही रहे। प्रशांत किशोर जल्द ही पंजाब के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे। पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह ने किशोर से बातचीत करके उन्हें चुनावी रणनीति बनाने की कमान सौंप दी है। प्रशांत के साथ इस मुलाकात में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत बादल ने भी अहम भूमिका निभाई है। मनप्रीत ने हाल ही में अपनी पार्टी पीपीपी का कांग्रेस में विलय किया है।

Posted By: Prabha Punj Mishra