भारतीय टीम के मध्‍यम गति के गेंदबाज प्रवीण कुमार आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इसको लेकर प्रवीण ने सपा के प्रान्‍तीय अध्‍यक्ष और उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद संवाददाताओं को कई अहम जानकारियां दी। उन्‍होंने बताया कि उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री से मुलाकात करने के बाद सपा में शामिल होने का फैसला कर लिया। याद दिला दें कि प्रवीण्‍ा कुमार बीते चार साल से भी ज्‍यादा समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। अपनी इस पहल को लेकर प्रवीण कहते हैं कि पार्टी के लिए उनसे जो भी कुछ हो सकेगा वह करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर उन्‍होंने कहा कि अभी राजनीति में वह बच्‍चे हैं। अभी इसमें वह बहुत कुछ सीखेंगे उसके बाद आगे के बारे में कुछ सोचेंगे। वैसे प्रवीण ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं हैं जिन्‍होंने खेल के साथ राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा। इनसे पहले भी कई ऐसे बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं जिन्‍होंने राजनीति में भी अपना वर्चस्‍व कायम रखा है। आइए जानें कौन हैं वो क्रिकेटर्स...।


2 . नवाब मंसूर अली खान पटौदी : बॉलीवुड फिल्म एक्टर सैफ अली खान के पिता और फिल्म एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के पति नवाब मंसूर अली पटौदी भारतीय टीम के सर्वाधिक लोकप्रिय कप्तानों में शुमार रहे। 1991 में इन्होंने मध्यप्रदेश के भोपाल से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन इन्हें इसमें सफलता नहीं मिल सकी।4 . शांताकुमारन श्रीसंत : IPL में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के चलते केरल के इस तेज गेंदबाज का कॅरियर पटरी से उतर गया। इस साल के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने उन्हें तिरुवनंतपुरम सीट से उम्मीदवार बनाया। इस चुनाव में वह जीत नहीं पाए।6 . सनथ जयसूर्या :


श्रीलंका के मशहूर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने अपने संसदीय क्षेत्र मतारा से चुनाव लड़ा। वह राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे की फ़्रीडम अलायंस पार्टी की तरफ से चुनावों में खड़े हुए।8 . सचिन तेंदुलकर :

क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी को पद्यम विभूषण, राजीव गांधी खेल रत्न पुरुस्कार समेत भारत का सर्वोच्च पुरुस्कार भारत रत्न प्राप्त हो चुका हैं। वर्तमान में यह क्रिकेट को अलविदा भी कह चुके हैं और राज्यसभा सांसद हैं। यह 2012 से सासंद के रूप में अपनी राजनीति पारी को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।

Posted By: Ruchi D Sharma