आईपीएल 2015 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के धुरंधर लेग स्‍पिनर प्रवीण तांबे को मैच फिक्‍स करने के लिए संपर्क किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक एक रणजी प्‍लेयर ने तांबे के सामने मैच फिक्‍स करने का प्रस्‍ताव रखा था।

खिलाड़ी का नाम नहीं आया सामने
आइपीएल 2015 के दौरान राजस्थान रॉयल्स टीम के लेग स्पिनर प्रवीण तांबे से मुंबई रणजी टीम के एक खिलाड़ी ने मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किया था। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक प्रवीण तांबे से आइपीएल के मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किया गया था। हालांकि फिलहाल उस खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है जिसने ये कोशिश की थी। बीसीसीआइ ने कुछ समय पहले इस बार तो स्वीकार किया था कि राजस्थान रॉयल्स के मुंबई के एक खिलाड़ी से मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किया गया था। बोर्ड ने ये भी कहा था कि एंटी करप्शन एज्युकेशन प्रोग्राम का लाभ नजर आने लगा है।
जांच के बाद आएगा फैसला
वैसे तो इस मामले को सामने आए दो महीने बीच चुके हैं लेकिन जांच अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। उस खिलाड़ी का नाम भी जांच अधिकारियों ने उजागर नहीं किया है। दूसरी तरफ मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नितिन दलाल ने कहा कि अभी तक हमें बीसीसीआइ से यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि वो खिलाड़ी कौन हैं। जब तक हमें बताया नहीं जाएगा तब तक हमें कैसे मालूम पड़ेगा। वहीं बीसीसीआइ का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है और इसका पूरा नतीजा सामने आने के बाद ही इसके बारे में कुछ बताया जाएगा।

आईपीएल में फिक्सिंग का साया

गौरतलब है कि, आईपीएल में मैच फिक्िसंग का साया हमेशा बना रहता है। इसी के चलते इस साल एंटी करेप्शन यूनिट ने सभी खिलाड़ियों पर कड़ी नजर रखी थी। वैसे इस सीजन इस तरह का कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया है। लेकिन प्रवीण तांबे को मैच फिक्िसंग की पेशकश देने वाले इस खिलाड़ी पर जांच जारी है। जैसे ही सबूत मिलता है, उसपर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari