Meerut: आईपीएल 2014 में दो मेरठी स्पीडस्टर प्रवीण कुमार और भुवनेश्वर कुमार के वारे न्यारे होना तय है. दोनों खिलाडिय़ों को अब तक का सबसे बेस्ट बेस प्राइज दिया गया है. ऐसे में उम्मीद है कि नीलामी के वक्त इन दोनों ही खिलाडिय़ों की चांदी होना तय है.


शानदार मिली कामयाबी बुधवार को हुई तय किए गए बेस प्राइज में प्रवीण कुमार और भुवनेश्वर कुमार को खासा फायदा हुआ है। प्रवीण कुमार को जहां दो करोड़ रूपए बेस प्राइज मिला है। वहीं पिछले वर्ष भारतीय टीम में जगह बनाने वाले भुवनेश्वर कुमार को 1.5 करोड़ रूपए बेस प्राइज मिला है। हालांकि दोनों खिलाड़ी अभी किस टीम से खेलेंगे ये तय नहीं है। पुणे वारियर्स जहां इस बार आईपीएल 7 में नहीं होगी, जिससे भुवनेश्वरा कुमार इस बार नई टीम का हिस्सा होंगे। जबकि प्रवीण कुमार का भी किंग्स इलेविन पंजाब के साथ कांटेक्ट खत्म हो गया है। ऐसे में प्रवीण भी किसी नई टीम का हिस्सा होंगे। पहले से होगा कितना फायदा
पहले प्रवीण कुमार जहां 1 करोड़ रूपए बेस प्राइज पर थे, वहीं भुवनेश्वर कुमार इससे भी कम बेस प्राइज पर टीम में थे। लेकिन इस बार जहां दोनों खिलाडिय़ों का बेस प्राइज ज्यादा हो गया है। जिससे नीलामी में दोनों खिलाडिय़ों को अच्छी रकम मिलने की उम्मीद की जा रही है। पीके के लिए मौकापिछले कुछ सालों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे प्रवीण कुमार के लिए आईपीएल 7 टीम इंडिया में वापसी करने का एक सुनहरा अवसर लेकर आ रहा है।

Posted By: Inextlive