- नेट बंद होने से तीसरे दिन भी परेशान रहे पैसेंजर

pryagraj: मौसम ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कोहरे का कहर बढ़ता जा रहा है। कोहरे को देखते हुए रेलवे ने 110, 130 की स्पीड से दौड़ने वाली ट्रेनों की मैक्सिमम स्पीड घटाकर 75 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया है। स्पीड कम होने और कोहरे के कारण ट्रेने घंटों लेट चल रही है। वहीं दूसरी तरफ इंटनरेट सेवा बंद होने से ट्रेनों का लोकेशन लेने, आनलाइन टिकट बुक करने के लिए पैसेंजर लगातार तीसरे दिन भी परेशान रहे। रविवार को ट्रेनों की लेट लतीफी की स्थिति ये रही कि सुबह 7.15 बजे इलाहाबाद आने वाले प्रयागराज एक्सप्रेस दोपहर में बारह बजे के बाद इलाहाबाद जंक्शन पहुंची। देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस भी रविवार को भी सवा घंटे लेट रही। दिल्ली-हावड़ा रूट पर दौड़ने वाली करीब-करीब सभी ट्रेनें पांच से नौ घंटे तक लेट रहीं।

ये ट्रेने रहीं लेट

प्रयागराज एक्सप्रेस 5 घंटा

वंदे भारत एक्सप्रेस 1.15 मिनट

मेरठ से इलाहाबाद संगम एक्सप्रेस 5 घंटा

जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस 7 घंटा

रीवा एक्सप्रेस 6 घंटा

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 7 घंटा

मगध एक्सप्रेस 7 घंटा

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 12 घंटा

शिवगंगा एक्सप्रेस 5.30 घंटा

कालका मेल 9 घंटा

कोहरे को देखते हुए ट्रेनों की स्पीड कम कर दी गई, ताकि ट्रेनों का सुरक्षित संचालन किया जा सके। सभी ट्रेनों में लोको पायलटों को फॉग सेफ्टी डिवाइस दिया गया है, जिसकी मदद से ट्रेने दौड़ाई जा रही हैं।

सुनील कुमार गुप्ता

पीआरओ, इलाहाबाद मंडल

Posted By: Inextlive