उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश बांधों पर फ्लड गेट खुलने से यूपी के कई इलाकों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। प्रयागराज और कानपुर के निचले इलाकों में गंगा और यमुना में जल स्तर में कल से तेजी से वृद्धि देखी जा रही है।

प्रयागराज (एएनआई)। देश के उत्तरी हिस्से में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं। पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के निचले इलाकों में गंगा और यमुना में जल स्तर में वृद्धि देखी गई। इससे अब संगम में जलस्तर बढ़ने के साथ ही निचले इलाकों में रहने वाले लोगों ने अपने घरों को छोड़ना शुरू कर दिया है। दुकानदार और नाव मालिक भी सुरक्षित स्थानों की ओर बढ़ रहे हैं। इसके अलावा यहां पर कई नावें फंसी हुई हैं और 15-20 लोग उन नावों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। नदियों का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है।

The water level of Ganga river at Sangam in Prayagraj is rising due to heavy rainfall in the northern parts of the country; people shift to safer places pic.twitter.com/SGiwSBSHIE

— ANI UP (@ANINewsUP) July 29, 2021


कानपुर में भी बढ़ा जलस्तर
प्रयागराज प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। इस संबंध में स्थानीय निवासी पंचू ने कहा, मैंने नदियों के जल स्तर में इतनी वृद्धि पहले कभी नहीं देखी। एक अन्य स्थानीय पुनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा, गंगा का जलस्तर पिछले दो-तीन दिनों से बढ़ रहा था, लेकिन कल से यह तेज गति से बढ़ रहा है, घाटों पर रहने वाले दुकानदारों, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इससे पहले बुधवार को कानपुर के निचले इलाकों में उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश और हरिद्वार और नरौरा में बांधों पर फ्लड गेट खुलने से भी गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखी गई।

Posted By: Shweta Mishra