-गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर तथा सिंहभूम में मतदान कल

रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण (देश का छठा चरण) की चार सीटों गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर तथा सिंहभूम में शुक्रवार को शाम चार बजे से चुनावी शोर थम गया. इसके बाद प्रत्याशी केवल डोर टू डोर कैंपेन व बूथ मैनेजमेंट में जुट गए. इन चारों सीटों पर 12 मई को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक कुल 8,300 बूथों पर वोट पड़ेंगे. इन चार सीटों पर 66,85,401 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें 35,05,565 पुरुष तथा 31,79,720 महिला मतदाता हैं. 116 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. चारों सीटों पर कुल 67 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें नौ महिला हैं. दो चरणों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव में भी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है. लगभग 40 हजार पुलिस कर्मी व पदाधिकारी सुरक्षा की कमान संभालेंगे. तीन हेलीकाप्टरों से हवा से भी निगरानी रखी जाएगी. आपात स्थिति के लिए एक एयर एंबुलेंस रांची एयरपोर्ट पर तैनात किए गए हैं.

--------------

धनबाद, जमशेदपुर में लगेगी दो-दो बैलेट यूनिट

धनबाद और जमशेदपुर में प्रत्येक बूथों पर दो-दो बैलेट यूनिट लगाई जाएगी. इन दोनों सीटों पर 15 से अधिक उम्मीदवार हैं. वहीं गिरिडीह और सिंहभूम में 15 या इससे कम उम्मीदवार होने के कारण एक-एक बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा. चारों सीटों पर मतदान के लिए 8300 कंट्रोल यूनिट, 12,724 बैलेट यूनिट तथा 8,300 वीवीपैट मशीनें लगाई जाएंगी. 1,673 कंट्रोल यूनिट, 2,558 बैलेट यूनिट तथा 2,502 वीवीपैट मशीनें रिजर्व रखी गई हैं.

Posted By: Prabhat Gopal Jha