अपने आप पर उठ रहे सवालों पर प्रीति जिंटा ने भले ही मीडिया में कुछ ना कहा हो पर अपने फेसबुक पेज पर फॉर द रिकॉर्ड नाम से लिखे नोट में उन्होंने साफ और क्लियर मैसेज दिया है कि औरते के ऊपर एक अलग नजरिया रखने वाले अपनी सोच सुधार लें.

प्रीति जिंटा ने अपने काफी हद इमोशनल पर स्ट्रोग मैसेज में ये क्लियर कर दिया है कि वो ये लड़ाई ना पैसे के लिए लड़ रही हैं ना पाप्युलैरिटी के लिए ये लड़ाई वो अपनी सेल्फै रेस्पेक्ट और मेंटल पीस के लिए लड़ रही हैं. प्रीति ने जबसे अपने फॉरमर ब्वॉयफ्रेंड के अगेंस्ट हरैसमेंट का केस फाइल किया है तभी से मीडिया और डिफरेंट सोशल प्लेटफॉमर्स पर कयासों का बाजार गर्म है. कोई प्रीति को ब्रेव कह रहा है तो कोई गोल्ड डिगर. कोई उन्हें मौका परस्त कह रहा है तो कोई पाप्युलैरिटी के लिए पर्सनल मैटर्स को इस्तेमाल करने का इल्जाम लगा रहा है. 

हालाकि ने प्रीति ने इस बारे में मीडिया से कोई भी बात ना करते हुए अपनी प्राइवेसी की रेस्पेक्ट  करने की रिक्वेस्ट की है लेकिन अपने ऊपर उठ रहे सवालों और लोगों के नजरिए ने उन्हें कहीं गहरे इफेक्ट किया है और इसीलिए उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर अपने इमोशनंस लिखे. प्रीति ने लिखा कि ये लड़ाई पैसे के लिए तो हो ही नहीं सकती क्यों कि उन्होंने ना सिर्फ अपनी आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब में नेस की हिस्सेदारी के 5 करोड़ रुपए दिए बल्कि उनके ब्रदर की एयर लाइन गो एयर के लिए फ्री ऑफ कास्ट माडलिंग की और कौन बनेगा करोड़पति में जीती हुई अपनी रकम भी वाडिया चिल्ड्रेन हॉस्पिटल को डोनेट कर दिए. नेस ने उनकी दी हुई रकम दो महीने बाद बिना प्रीमियम के लौटा दी पर BCCI के पास उनका फाइनेंशियल कमिटमेंट प्रूफ के तौर पर मौजूद है.
 
प्रीति ने ये भी क्लियर किया कि उनके नेस वाडिया के बीच पर्सनल रिलेशन छै साल पहले खत्म हो गया है इसलिए ये इल्जाम गलत है कि वो अपना पर्सनल मैटर पुलिस में लेकर गयी हैं. जिस वक्त वो नेस से रिलेशनशिप में थीं उस टाइम की किसी बात के लिए उन्होंने कभी कंप्लेन नहीं की. लेकिन अब उनके हिसाब से सेल्फ रेस्पेक्ट और सोशल कंसर्न का केस है, किसी को भी किसी दूसरे को औरत, मर्द, अमीर, गरीब, सेलिब्रटी और कॉमनमैन के बेस रेट या जज करने का राइट नहीं है.
प्रीति ने ये भी कहा कि आईपीएल उनका प्रोजेक्ट है और वो उसे छोड़ने वाली नहीं हैं. वो लोगों के रवैये से शॉक्ड हैं जो कह रहे हैं कि उन्होंने पाप्युलैरिटी या पैसों के लिए ऐसा किया है. जिन लोगों ने उनका सर्पोट किया उनको थैंक्स करते हुए प्रीति ने कहा कि वो ना पैसे की भूखी हैं और ना चीप पाप्युलैरिटी की. उन्होंने दोनों ही चीजें भरपूर इंज्वॉय की हैं. उन्हें फिजूल पब्लिसिटी के लिए कोई भी गलत काम करने और झूठ बोलने की जरूरत नहीं है. वो झूठ नहीं बोलती हैं. प्रीति ने इस बात से भी इंकार किया कि उन्होंने सीटों के लिए झगड़ा किया और नेस की मदर को इंसल्ट किया. प्रीति ने लिखा है कि इंन्क्लोजर में सभी के लिए सफीशियेंट सीट्स होती हैं और वो उनके साथ बस 6 फ्रेंडस के होने से नहीं भरती हैं. वैसे भी वो अपनी ज्यादातर सीट्स प्लेयर्स की फेमिलीज कों बांट देती हैं. जहां तक नेस की मदर की इंसल्ट करने की बात है तो वो अपना नाम भले भूल जाये अपने एटिकेट और मैनर्स नहीं भूल सकती तो ऐसा करना उनके लिए नामुमकिन है.

प्रीति का कहना है कि अगर पैसा उनकी लाइफ का मोटो होता तो वे लेट शानदार अमरोही की प्रॉपर्टी नहीं छोड़तीं उनकी दौलत करोड़ों में थी. प्रीति का मानना है कि कोई भी ऐसी चीप पाप्यु्लैरिटी नहीं चाहेगा, क्योंकि ये गर्व से ज्यादा तकलीफ देने वाली बात है. खासकर उनके लिए जो सेल्फ रेस्पेक्ट रखते हैं. प्रीति ने लिखा कि वे फिल्म इंडस्ट्री में 1998 से हैं और कई ब्लॉकबस्टर फिल्में कर चुकी हैं, उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस से लेकर ब्रेवरी तक का अवॉर्ड हासिल किया है. इसलिए उन्हें पाप्युलैरिटी स्पेशियली चीप पाप्युलैरिटी की, चाह नहीं है. इसलिए उन्होंने अपने ऊपर कमेंट कर रहे लोगों से फैक्टस के सामने आने तक पीसफुली वेट करने की रिक्वेस्ट की और कहा कि ये सब वो रिकॉर्डस को सही तरह से सामने लाने के लिए लिख रही हैं. साथ ही प्रीति के नोट को पढ़ कर ये भी लगता है कि उन्हें जेंडर के बेस डिसक्रमिनेशन से बेहद तकलीफ हुई है और वो लोगों को अपनी सोच सही रखने के लिए कह रही हैं.
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth