Bollywood actress Preity Zinta was today questioned by the Enforcement Directorate ED in connection with the alleged irregularities in the conduct of the second season of the Indian Premier League IPL .


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ट्यूज्डे को IPL2 के दौरान हुई कथित अनियमितताओं के मामले में बॉलीवुड की 'डिम्पल गर्ल' प्रीति जिंटा से पूछताछ की है. प्रवर्तन निदेशालय ने प्रीति से करीब 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की और उनकी स्टेटमेंट रिकॉर्ड की.प्रीति जिंटा आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की को ओनर हैं. उन पर आरोप है कि टीम में लगाया गया पैसा टैक्स हैवन देशों से लाया गया था जो गलत तरीके से जुटाया गया है. ईडी इस बात की जांच कर रही है कि टीम के लिए पैसा कहां से जुटाया गया और साथ ही यह जांच भी की जा रही है कि कहीं यह मनी लांड्रिंग का मामला तो नहीं है.


इसी मामले में प्रीति से मालिकाना हक और टीम में लगाए गए पैसे के बारे में पूछताछ की गई थी. प्रीति पूछताछ के लिए ईडी अधिकारियों के समक्ष सुबह 10 बजे पेश हुईं और उनके बयान करीब दस घंटे तक दर्ज किए गए. सूत्रों के अनुसार, उनके बयान को रिकॉर्ड किया गया और पहचान उजागर न करते हए इसे मीडिया से दूर रखा जा रहा है.

वहीँ, प्रीति ने इसके बारे में माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट भी किया है कि वह ईडी से मिली, उसके बाद जिम में पसीना बहाया और एक शानदार डिनर के साथ मेरे दिन का अंत हुआ. मालूम हो कि इससे पहले पिछले महीने ईडी ने शिल्पा शेट्टी की टीम राजस्थान रॉयल्स पर 100 करोड़ का जुर्माना लगाया था.

Posted By: Garima Shukla