क्रिकेट के मैदान पर अक्‍सर खिलाड़ी अतिउत्‍साही हो जाते हैं। इसके परिणाम स्‍वरूप कुछ उल्‍टा हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ बिग बैश लीग मुकाबले में। जहां एक टीम जीतने से पहले जश्‍न मनाने लगी और मैच टाई हो गया।

इस टीम के साथ हुआ ऐसा
ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं की बिग बैश लीग मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला जा रहा था। सिडनी की टीम को मैच की आखिरी गेंद पर 3 रन की जरूरत थी। इस मैच का आखिरी ओवर रेनेगेड्स की कप्तान एमी सैटरथवैइट ही फेंक रही थीं, उन्होंने अपने फील्डर्स को बताया कि वे एक रन देकर भी इस मैच को जीत सकते हैं। सभी की धड़कने तेज़ी से धड़क रही थीं। तभी एमी गेंद फेंकने के लिए दौड़ी। एमी ने एक लोअर फुलटॉस गेंद फेंकी जिसे बल्लेबाज़ अच्छे से कनेक्ट नहीं कर सकी, बैट का निचला किनारा लगा और बल्लेबाज़ों ने एक रन ले लिया। विकेटकीपर के पास थ्रो वापस आया और उसने गेंद को हवा में उछाल कर अपनी टीम के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया। यहां तक कि मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने अंपायर के फैसले का इंतज़ार तक नहीं किया। इस मौका का फायदा उठाते हुए सिडनी सिक्सर्स के लिए बल्लेबाज़ी कर रही सारा और एंजेला दूसरे रन के लिए दौड़ पड़ी और उन्होंने वो रन पूरा भी कर लिया।इस रन के पूरा करने के बाद मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने अंपायर से उस आखिरी रन का विरोध किया, लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगी।

😳 > INSANE! It doesn't get much crazier than this!
Incredibly intelligent cricket from Sarah Aley on the final ball of our innings forces a SUPER OVER against @RenegadesWBBL! 🙈#smashemsixers pic.twitter.com/WG5ofYAMWF

— Sydney Sixers WBBL (@SixersWBBL) 3 January 2018
ऐसे मुश्किल में फंसी टीम
आखिरी गेंद पर 2 रन बनने के बाद दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो गया। स्कोर बराबर होने के बाद मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ। जिस मुकाबले को रेनेगेड्स की टीम आसानी से जीत सकती थी, अब उस मैच का फैसला सुपर ओवर से होना था। यानि आसानी से हाथ आए मौके को गंवाकर मेलबर्न की टीम ने खुद को मुश्किल में डाल लिया था। क्योंकि सुपर ओवर में मुकाबला किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था। सुपर ओवर में सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दो विकेट खोकर 8 रन बनाए। इसके बाद मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने सुपर ओवर में 9 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और उस चुनौती को आखिरी गेंद पर पार भी कर लिया।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari