Jamshedpur : जुलाई-अगस्त में कोल्हान यूनिवर्सिटी का फस्र्ट एनुअल कॉनवोकेशन ऑर्गेनाइज होने की उम्मीद है. यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि स्टेट में प्रेसिडेंट रूल लगने और इस वजह गवर्नर हाउस द्वारा डेट नहीं दिए जाने की वजह से इसमें देरी हुई है. देरी की वजह कॉनवोकेशन के लिए गेस्ट का नाम तय नहीं होना भी बताया गया.

गेस्ट के लिए भेजे गए हैं नाम
केयू के फस्र्ट एनुअल कॉनवोकेशन के लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने 3 नाम गवर्नर हाउस को भेजे हैं। इनमें सेंट्रल रुरल डेवलपमेंट मिनिस्टर जयराम रमेश, सेंट्रल एचआरडी मिनिस्टर ऑफ स्टेट शशि थरूर के अलावा कंट्री के एक्स प्रेसिडेंट डॉ अब्दुल कलाम के नाम शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि जयराम रमेश केयू के इस पहले सबसे बड़े प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं।

1400 स्टूडेंट्स शामिल होंगे
केयू के फस्र्ट कॉनवोकेशन में लगभग 1400 स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे। इन्होंने पार्टिसिपेट करने के लिए एप्लाई किया है। केयू के कुल 15 हजार स्टूडेंट्स को डिग्री सर्टिफिकेट प्रोवाइड किए जाएंगे। पहले कॉनवोकेशन में जिन स्टूडेंट्स को डिग्री सर्टिफिकेट प्रोवाइड किए जाएंगे उनमें, बीएड एग्जाम 2010 और 2011, एमबीए फाइनल एग्जाम 2011 और 2012, यूजी पार्ट थर्ड एग्जाम 2012, पीजी पार्ट टू एग्जाम 2011 और 2012 और पीजी डिप्लोमा (मेडिकल स्ट्रीम) एग्जाम 2011 और 2012 के स्टूडेंट्स शामिल होंगे.  केयू एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि डिग्री सर्टिफिकेट तैयार करने और कॉनवोकेशन में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स, ऑफिसियल्स और गेस्ट के लिए गाउन मंगवाने का काम शुरू हो चुका है। स्टूडेंट्स भी कॉनवोकेशन को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।


कॉनवोकेशन की तैयारियां चल रही हैं। जुलाई या अगस्त में कॉनवोकेशन होगा। गेस्ट के नाम भी फाइनल कर लिए गए हैं। अब तो बस डेट फाइनल होना बाकी है।
- डॉ केसी डे, रजिस्ट्रार केयू


मैं तो कॉनवोकेशन का वेट कर रहा हूं। किसी भी स्टूडेंट के लिए कॉनवोकेशन उसके एकेडमिक कॅरियर का सबसे इंपॉर्टेंट इवेंट होता है। ये जितनी जल्दी हो जाए उतना अच्छा।
- विवेक कुमार, स्टूडेंट
काफी लंबे समय से कोल्हान यूनिवर्सिटी के पहले कॉनवोकेशन का वेट कर रहे हैं। वैसे भी कॉनवोकेशन स्टूडेंट्स के लिए बड़ा इवेंट होता है उसमें जब पहली बार हो रहा हो तो एक्साइटमेंट ज्यादा ही होता है।
- स्वेता, स्टूडेंट
मैंने लास्ट इयर ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है। अभी तक कॉनवोकेशन ऑर्गेनाइज नहीं हो पाया है। ऐसा न हो कि उस समय मैं यहां न रहूं। वैसे मैने पार्टिसिपेट करने के लिए एप्लाई किया है।
- संदीप, स्टूडेंट

 

Report by : amit.choudhary@inext.co.in

Posted By: Inextlive