--गुरुद्वारा मैदान में 10 बजे से 2.30 बजे तक सजेगा विशेष दीवान

रांची :सिख धर्म के प्रथम गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर रविवार को रातू रोड कृष्णानगर कॉलोनी से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। गुरुद्वारा मैदान में सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा। इसके बाद सुगंधित पुष्पों से सजे महाराज की सवारी में गुरुग्रंथ साहिब को विराजमान कराया जाएगा, जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारे के बीच दोपहर 2.30 बजे शोभायात्रा विदा होगी। भजन-कीर्तन करते अनुयायियों का जत्था गांधी चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, डेली मार्केट, मेन रोड, सुजाता चौक होते हुए पीपी कंपाउंड गुरुनानक स्कूल पहुंचेगी। यहां पहुंचकर शोभायात्रा का समापन होगा।

नगर कीर्तन में जुटेंगे श्रद्धालु

नगर कीर्तन में सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई मेहताब सिंह जी जालंधर वाले, भाई जगतार सिंह जी जम्मू वाले तथा भाई गुरदीप सिंह जी अबोहर वाले विशेष रूप से शिरकत करेंगे। इस दौरान हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह द्वारा शबद गायन तथा मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी द्वारा कथावाचन होगा। सत्संग सभा द्वारा बुलाया गया बिलासपुर का राज बैंड विशेष आकर्षण होगा। शोभायात्रा का संचालन गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा द्वारा किया जाएगा। कृष्णानगर कॉलोनी का कार्यक्रम गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के जिम्मे होगा। गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा के अनुसार कृष्णानगर कॉलोनी के समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू होंगी। अन्य अतिथियों में मुख्यमंत्री रघुवर दास, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा आदि शिरकत करेंगे।

---------------------

कर कृपा तेरे गुण गावे नानक नाम जपत सुख पावा

रांची : प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रातू रोड कृष्णानगर कॉलोनी गुरुद्वारा में सुबह 8.30 बजे विशेष दीवान सजाया गया। दीवान की शुरुआत भाई महिपाल सिंह एवं साथियों द्वारा मेरे साहिबा मेरे साहिबाशबद गायन से हुई। विशेष तौर पर पधारे भाई गुरदीप सिंह जी अबोहर वाले ने मेरे हर प्रीतम की कोई बात सुनावैशबद गायन किया। भाई मेहताब सिंह जालंधर वाले ने कर किरपा तेरे गुण गावे शबद पेश कर साध संगत को निहाल किया। आनंद साहिब का पाठ, अरदास, हुकुमनाम एवं प्रसाद वितरण के साथ 11 बजे दीवान की समाप्ति हुई। दीवान की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर गुरु का लंगर श्रद्धा भाव से छका।

शास्त्री मार्केट में लगाया रक्तदान शिविर

श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार शास्त्री मार्केट एसोसिएशन द्वारा लाइफ सेवर के सहयोग से 11 बजे से शाम पांच बजे तक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 31 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें मोहित गेरा ने प्रथम रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में 26 पुरुष एवं 5 महिलाएं शामिल थी। शिविर में सदर हॉस्पिटल के डॉक्टर मयूक कुमार, इमरान अंसारी, राजीव रंजन, महेंद्र कुमार, बिरसा तिर्की, संदीप, लाइफ सेवर के अतुल गेरा, शास्त्री मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि विरमानी, सचिव रंजीत गुप्ता, कंवलजीत मिढ़ा, किशोरी पपनेजा, कमल चौधरी, गुरमीत सिंह बग्गा, गुरमीत सिंह छावड़ा, मोहित गेरा आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive