यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार

बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयार करायी जा रही हैं उत्तर पुस्तिकाएं

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी तेजी से चल रही है। इस बार बोर्ड की ओर से परीक्षा के लिए 10 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं तैयार कराई जा रही हैं।

कुछ जिलों में जाएंगी कोडिंग कॉपियां

इस बार 50 संवेदनशील जिलों में कोडिंग कापियां भेजने की तैयारी है। संवेदनशील जिलों की सूची में इस बार नए जिले भी शामिल किए गए हैं। बोर्ड के उप सचिव प्रशासन शिवलाल ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं की प्रिंटिंग का काम तेजी से कराया जा रहा है। परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों को फाइनल करने का सिलसिला जारी है। बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगी।

06 फरवरी से शुरू हो रही हैं इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

60 लाख 61 हजार 34 परीक्षार्थियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

34 लाख 4 हजार 715 परीक्षार्थी हाईस्कूल की परीक्षा में होंगे शामिल

26 लाख 61 हजार 34 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में होंगे शामिल

50 संवेदनशील जिलों में इस बार भेजी जाएंगी कोडिंग वाली कॉपियां

Posted By: Inextlive