अर्धकुंभ मेला की प्रारंभिक तैयारी पूरी, कमिश्नर और डीएम ने की समीक्षा

ALLAHABAD: अर्धकुंभ की तैयारियों का खाका जिला प्रशासन द्वारा तैयार कर लिया गया है। अब बस उत्तर प्रदेश शासन की औपचारिक स्वीकृति बाकी है। बुधवार को त्रिवेणी सभागार में मेले से संबंधित बैठक में कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल व डीएम संजय कुमार ने तैयारियों का प्रारूप तैयार करते हुए उस पर आने वाले बजट को अंतिम रुप दिया। 12 मई को बजट का प्रारूप स्वीकृति के लिए मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

अंतिम चरण में आया ब्लू प्रिंट

कमिश्नर और डीएम द्वारा संबंधित विभागों को कड़े निर्देश देते हुए मेले से दो वर्ष पूर्व ही आयोजन का ब्लूप्रिंट एवं उस पर आने वाले बजट की रुप रेखा का खाका तैयार करा लिया गया है। कमिश्नर एवं डीएम की उपस्थिति में हुई समीक्षा बैठक में कई कार्यो को अभी से प्रारंभ करने की योजना पर विचार विमर्श हुआ, जिनमें इस आयोजन के हर 6 वर्ष पर होने वाले महत्व को देखते हुए स्थाई निर्माण कराए जाने हैं। इसमें आयोजन के समय भारी संख्या में जनागमन को देखते हुए संबंधित स्थलों पर सेतू के स्थाई निर्माण, चिकित्सा व्यवस्था, सूचना एवं संचार के स्थाई प्रबंध, विद्युत प्रबंध, सड़कों के निर्माण आदि पर कार्य योजना को अंतिम रुप दिया गया है।

Posted By: Inextlive