RANCHI : 16 मई को रांची सीट के मतों की गिनती के लिए मतदान केंद्र पर 134 टेबुल्स लगाए जाएंगे। ये टेबुल्स विधानसभा क्षेत्र के अनुसार लगाए जाएंगे। हर विधानसभा के लिए अलग-अलग टेबुल्स होंगे। फ्राइडे को डीसी विनय कुमार चौबे बताया कि मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस मीटिंग में चुनाव में खड़ा उम्मीदवार और उनके प्रतिनिधियों को डीसी ने वोटों की गिनती को लेकर कई डायरेक्शंस दिए।

हटिया के लिए सबसे ज्यादा टेबल

मतों की गिनती को लेकर सबसे ज्यादा टेबुल हटिया विधानसभा क्षेत्र के लिए होंगे। हटिया क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए 26 टेबुल होंगे, जबकि सबसे कम 16 टेबुल सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए होंगी। हर टेबुल के लिए कैंडिडेट्स एक-एक एजेंट को नियुक्ति कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि मतगणना केन्द्र पर मोबाइल , कंप्यूटर , लैपटॉप ले जाने पर रोक होगी। कैंडिडेट्स काउंटिंग के लिए अभिकर्ता की नियुक्ति भी कर सकते हैं। इसके लिए 13 मई की शाम पांच बजे तक अभिकर्ता के फोटो के साथ डिस्ट्रिक्ट रिटर्निग ऑफिसर के ऑफिस में फॉर्म सबमिट किया जा सकता है।

Posted By: Inextlive