- बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आज आएंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के आगमन की तैयारियां जोरों पर है। तैयारी ऐसी कि वार्ड में एडमिट पेशेंट्स भी सोचने पर मजबूर हो गए कि काश मंत्री जी रोज यहां आते। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा फ्राइडे को मेडिकल कॉलेज में इंसेफेलाइटिस वार्ड और केंद्रीय विषाणु अनुसंधान केंद्र का इंस्पेक्शन करेंगे। वहीं पूर्वाचल में कहर बरपा रही इंसेफेलाइटिस जैसी घातक बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग कितना तैयार है, इस पर समीक्षा बैठक करेंगे। थर्सडे को सफाईकर्मी ट्रामा सेंटर, इंसेफेलाइटिस वार्ड, चिल्ड्रेन वार्ड, सर्जरी समेत सभी वार्ड में साफ-सफाई करते दिखे। मुस्तैदी का आलम यह है कि छोटे से लेकर बड़े अधिकारी मंत्री जी को कोई कमी न दिखे इस जुगत में लगे हैं, लेकिन क्या मंत्री जी की नजर परदे के पीछे की इन घटनाओं पर भी जाएगी जिसे आज आई नेक्स्ट सामने रख रहा है।

इधर भी करें नजरे इनायत

-बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सेंटर ड्रग स्टोर से ख्9 जनवरी की रात सात लाख की दवाइयां चोरी हुई थी।

- दो जनवरी को गाइनी वार्ड से दवाइयों की चोरी कर भाग रहा चोर पकड़ा गया।

-तीन जनवरी को वार्ड से बैग में दवाइयां लेकर जीती रेजिडेंट डॉक्टर का एक पेशेंट के तीमारदार ने वीडियो बनाकर एसआइसी को सौपा।

Posted By: Inextlive