उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में होने वाली बातचीत की तैयारी बहुत अच्छी तरह से चल रही है। यह बात अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कही है।

2,500 से अधिक होंगे पत्रकार
वाशिंगटन (पीटीआई)।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को होने वाली बातचीत की तैयारी बहुत अच्छी तरह से चल रही है। बता दें कि इस एतिहासिक बैठक को दुनिया भर के 2,500 से अधिक पत्रकारों द्वारा कवर किये जाने की उम्मीद है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस के एक समारोह में कहा, 'उत्तर कोरिया (शिखर सम्मेलन) ऐसा लगता है कि बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है। बहुत सारे रिश्तों का निर्माण किया जा रहा है। यात्रा से पहले भी बहुत सी बातचीत चल रही है।'

सुबह नौ बजे होगी बातचीत

उन्होंने कहा, 'हम देखेंगे कि क्या होता है। हम दोनों के लिए यह दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होगा।' बता दें कि दोनों नेताओं के बीच सिंगापुर में प्रस्तावित बैठक का समय तय हो गया है। सिंगापुर के स्थानीय समय के अनुसार उनकी बैठक सुबह नौ बजे होगी। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने सोमवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप और किम के बीच सुबह नौ बजे बैठक होगी। बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पहले ही अमरीका की एक टीम सिंगापुर पहुंच चुकी है और शिखर सम्मेलन शुरू होने तक वहीं बनी रहेगी।'
परमाणु हथियार करना होगा नष्ट
हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि उत्तर कोरिया जब तक परमाणु हथियार नष्ट नहीं करता, तब तक उस पर लगे प्रतिबंध नहीं हटाए जाएंगे। बता दें कि पिछले हफ्ते अमरीका के विदेशमंत्री माइक पोंपियो और सत्तारूढ़ दल 'वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया सेंट्रल कमेटी' के उपाध्यक्ष किम योंग चोल के बीच न्यूयॉर्क में मुलाकात हुई थी। इसके बाद चोल ने ट्रंप से मुलाकात की और उन्हें किम का व्यक्तिगत पत्र भेंट किया। बाद में ट्रंप ने कहा था कि वह प्रस्तावित बैठक के लिए तय दिन 12 जून को ही किम से मुलाकात करेंगे।
गोरखा टुकड़ी करेगी बैठक की रक्षा
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की बैठक की रक्षा सिंगापुर में गोरखा टुकड़ी करेगी। वे वहां खुखरी और असाॅल्ट राइफल्स के साथ तैनात होंगे। बता दें कि नेपाली गोरखाओं को दुनिया का सबसे बहादुर योद्धा माना जाता है। राजनयिकों के मुताबिक, वैसे तो दोनों नेता अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा टीम लाएंगे, लेकिन गोरखा टुकड़ी और स्थानीय पुलिस शिखर सम्मेलन, सड़कों और होटलों की सुरक्षा में तैनात होगी।

सिंगापुर में ट्रंप और किम की सुरक्षा करेंगे बहादुर गोरखा, दुनिया में 5 देशों के सुरक्षा बलों में हैं शामिल

ट्रंप-किम वार्ता : सिंगापुर में बैठक का समय तय, सुबह नौ बजे होगी दोनों नेताओं की बातचीत

Posted By: Mukul Kumar