टी-20 वर्ल्डकप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है। भारत का इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा। ये मैच एमसीजी में खेला जाएगा और बड़े मुकाबले को लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं।

मेलबर्न (एएनआई)। आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में तैयारी शुरू हो गई है। भारत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी 20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा। एमसीजी में होने वाले इस मैच को लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने सोशल मीडिया पर मैदान पर चल रहे कुछ काम की तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें मैदान में काम करने वाली कुछ मशीनों को देखा जा सकता है।एमसीजी ने ट्वीट किया, "और इस तरह क्रिकेट लोड हो रहा है।"

पिछली हार का लेना है बदला
मेलबर्न में जब भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा तो भारत की नजर पिछली हार का बदला लेने पर होगी। जब मेन इन ब्लू अक्टूबर में खचाखच भरे MSG के अंदर कदम रखेगा तो उनके दिमाग में पाकिस्तान के खिलाफ मिली दो बेहद दर्दनाक हार का बदला लेना होगा, जिसमें पहली बार 2021 सीजन में पाकिस्तान को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ेगा। जिसके कारण भारत सुपर 12 चरण में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

एशिया कप में भी हारे
एशिया कप में हार भी उनके दिमाग में ताजा होगी, एक ऐसी हार जिसने उन्हें आठवीं बार एशिया कप का खिताब हासिल करने से रोक दिया। केएल राहुल, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह आदि जैसे सितारों पर अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए निगाहें होंगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari