इसलिए खतरनाक हैं प्लास्टिक के टिफिन और बॉटल

-हमारे खाने में प्लास्टिक से मिलने वाला सबसे खतरनाक केमिकल है 'एंडोक्रिन डिस्ट्रक्टिंग'। इससे हार्मोनल इंबैलेंस होता है।

-यह बात हैरान करने वाली है कि प्लास्टिक में गर्म खाना रखने के बाद यह केमिकल बनना शुरू होता है।

-प्लास्टिक की पुरानी टिफिन यूज करने से पैदा हुए केमिकल्स के चलते बच्चों में आगे चलकर कई बीमारियां हो सकती हैं।

-प्लास्टिक बॉटल अगर देर तक तेज धूप में रहे तो इससे केमिकल निकलकर पानी को नुकसानदेह बनाता है।

--------------

-सिटी के कई स्कूलों ने प्लास्टिक की टिफिन और वॉटर बॉटल पर लगाया बैन

-स्टील की टिफिन और वॉटर बॉटल यूज करने के लिए भेज रहे मैसेज

Posted By: Inextlive