RANCHI : 11 सितंबर से शुरु हो रहे हज यात्रा को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आजमीन-ए-हज को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। झारखंड हज कमिटी की ओर से एयरपोर्ट कैंपस में पंडाल बनाया जाएगा। महिलाओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। एयरपोर्ट पर आजमीन-ए- हज को छोड़ने के लिए आनेवाले लोगों को भटकना नहीं पड़े। उन्हें किसी तरह की दिक्कतें नहीं हो, इसका भी ख्याल रखा जाएगा। मंगलवार को झारखंड राज्य हज कमिटी और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के बीच 11 सितंबर से 17 सितंबर तक हज यात्रा के सिलसिले में एयरपोर्ट पर किए जाने वाले इंतजाम को लेकर मीटिंग हुई। इसके बाद एयरपोर्ट के डायरेक्टर अनिल विक्रम और हज कमिटी के सदस्यों ने एयरपोर्ट के उस परिसर का मुआयना भी किया, जहां से आजमीन-ए-हज रवाना किए जाएंगे। इस मीटिंग में हज कमिटी के अध्यक्ष हाजी मंजूर अहमद अंसारी, सदस्य सह प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी, कार्यपालक पदाधिकारी नुरुल होदा, शौकत अली, इकबाल हुसैन फातमी, सीआईएसएफ के एमएल वर्मा, एयरपोर्ट अथॉरिटी के रमेश चंद्रा, संदीप कुमार, डब्ल्यू केरकेट्टा, हज यात्रा के नोडल पदाधिकारी आई अली और एसएन चौधरी मौजूद थे।

बीमा कैंप चार अगस्त से

अगर आपने अपना अथवा परिवार के सदस्यों का बीमा नहीं कराया है तो अभी भी आपके पास मौका है। जिले के सभी प्रखंडों और नगर निगम के वार्डो में 4 अगस्त से 6 अगस्त तक कैंप लगाया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, एवं अटल पेंशन योजना के तहत आप अपना बीमा करा सकते हैं। डीसी मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया कैंप के जरिए दो लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया 20 जुलाई तक इन योजना मे 2 लाख 34 हजार 876 लोग जोड़े जा चुके है। और लगभग 13 लाख खाताधारक हैं।

Posted By: Inextlive