-सोने-चांदी के बढ़े दाम के बीच मार्केट में आई हैवी लुक वाली लाइटवेट ज्वैलरी की अट्रैक्टिव रेंज

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: धनतेरस और दीपावली का त्योहार करीब है। घरों में शॅापिंग को लेकर प्लान बनने लगे हैं। वहीं मार्केट भी डिफरेंट अट्रैक्टिव ऑफर्स से हर किसी को लुभाने में लगा है। सोने-चांदी के बढ़े दामों के चलते इस बार लाइटवेट में हैवी लुक वाली ज्वैलरी की अट्रैक्टिव रेंज मंगाई गई है। इसके जरिए कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने की कोशिश की जा रही है।

ऑफर्स की भरमार

-डायमंड ज्वैलरी पर 20 से 25 परसेंट डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

-गोल्ड ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर 15 से 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट का ऑफर है।

-कुछ ज्वैलर्स ने जितने ग्राम की गोल्ड ज्वैलरी , उतने ग्राम का सिल्वर क्वॉइन देने का ऑफर रखा है।

शुद्धता की परख जरूर करें

त्योहारों पर गोल्ड खरीदना शुभ माना जाता है। लेकिन इस बार सोने का रेट 38,000 रुपए प्रति दस ग्राम तक होने के कारण मार्केट बहुत टाइट है। सटोरियों ने तो दीपावली तक सोने का भाव 40 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंचने का अनुमान लगाया है। चढ़े हुए भाव के बीच सोना खरीदते वक्त इसकी शुद्धता परखनी बहुत जरूरी होती है।

24 कैरेट की नहीं बनती ज्वैलरी

सबसे अहम बात, असली सोना 24 कैरेट का होता है। लेकिन यह बेहद मुलायम होता है, इसलिए इसकी ज्वैलरी नहीं बनाई जाती। आमतौर पर ज्वैलरी के लिए 22 कैरेट गोल्ड यूज होता है। इसमें 91.66 फीसदी गोल्ड होता है।

ये हैं कैरेट के अंक

24 कैरेट: 99.9

23 कैरेट: 95.8

22 कैरेट: 91.6

21 कैरेट: 87.5

18 कैरेट: 75.0

17 कैरेट: 70.8

14 कैरेट: 58.5

9 कैरेट: 37.5

-------------

प्योरिटी सर्टिफिकेट भी जरूर लें

गोल्ड खरीदते वक्त ऑथेंटिसिटी प्योरिटी सर्टिफिकेट लेना न भूलें। सर्टिफिकेट में गोल्ड की कैरेट क्वॉलिटी भी जरूर चेक कर लें। साथ ही गोल्ड ज्वैलरी में लगे जेम स्टोन के लिए भी अलग सर्टिफिकेट जरूर लें।

पक्की पर्ची लें

क्वॉइन या ज्वैलरी खरीदते वक्त कच्ची पर्चियां लेने का ट्रेंड है। लेकिन यह गलत है। कई बार वापसी के वक्त ज्वैलर खुद अपनी कच्ची पर्ची नहीं पहचानते। इसलिए पक्का बिल जरूर लें। बिल में सोने का कैरेट, शुद्धता, मेकिंग चार्ज, हॉलमार्क का जिक्र जरूर हो।

वर्जन

गोल्ड और सिल्वर का रेट हाई होने के कारण इस बार हैवीवेट वाली ज्वैलरी की डिमांड बहुत कम रहेगी। इसलिए लाइटवेट में हैवी लुक वाली एंटीक ज्वैलरी, इटैलियन ज्वैलरी की अट्रैक्टिव रेंज मंगाई गई है।

-अभिनव सिंह

राजवंश ज्वैलर्स

मार्केट कितना ही खराब हो, ज्वैलर्स दीपावली के लिए पूरी तैयारी करते हैं। आकर्षक रेंज लगाते हैं। फिलहाल इस बार दीपावली पर सिल्वर क्वॉइन, रिंग, टॉप्स, चेन, पूजा के सामान वगैरह के ऑर्डर अभी से आ चुके हैं।

-सुमित कुमार

आधुनिक ज्वैलर्स

Posted By: Inextlive