- परेड ग्राउंड में होगा स्टेट लेवल का प्रोग्राम

- डीएम, एसपी ने लिया परेड ग्राउंड का दौरान

देहरादून, इंडिपेंडेंस डे की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। परेड ग्राउंड में 15 अगस्त को स्टेट लेवल का प्रोग्राम होगा। इसे देखते हुए शुक्रवार को डीएम सी रविशंकर व एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने टीम के साथ परेड ग्राउंड का इंस्पेक्शन किया। यहां सीटिंग अरेंजमेंट, ट्रैफिक मैनेजमेंट, सिक्योरिटी के मुद्दों पर टीम के साथ दोनों अफसरों ने मंथन किया और संबंधित विभागों को निर्देश दिए।

डिपार्टमेंट्स को दिए निर्देश

डीएम सी रविशंकर ने पीडब्ल्यूडी को परेड ग्राउंड पर सभी प्रकार के अस्थाई निर्माण कार्य, संस्कृति विभाग को कल्चरल प्रोग्राम्स की तैयारी, सूचना विभाग को एलईडी व फोटो एग्जिबिशन, खेल विभाग व एडीएम को इंडिपेंडेंस डे पर पुरस्कृत होने वाले लोगों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि हर विभाग अपनी जिम्मेदारी को समय पर पूरा कर ले। इस दौरान एसपी सिटी श्वेता चौबे, डिप्टी डायरेक्टर इन्फॉर्मेशन केएस चौहान, डिप्टी कमिश्नर सोनिया पंत सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive