देश के राष्ट्रपति अक्सर खास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते हैं। इस दाैरान उनके इर्द-गिर्द बहुत से बाॅडीगार्ड होते हैं। आपको बता दें कि राष्ट्रपति के अंगरक्षक अपनी ड्रेस से लेकर पोजीशन संभालने तक की खास तैयारी करते हैं। आइए आज गणतंत्र दिवस के माैके पर देखें कैसे तैयार होते हैं राष्ट्रपति के अंगरक्षक...


कानपुर। राष्ट्रपति के अंगरक्षकों का गठन ब्रिटिश वाइसराय की सुरक्षा के लिए किया गया था। तब से अब तक ये भारत के राष्ट्र प्रमुख की सुरक्षा में लगे हुए हैं। प्रेसीडेंट बाॅडीगार्ड की टुकड़ी में 200 घुड़सवार सैनिक हैं। इन्हें हजारों सैनिकों के बीच से कद काठी के मुताबिक चुना जाता है। यह भारतीय सेना की बेहतरीन रेजिमेंटों में से एक है।  नई दिल्ली में एक समारोह से पहले राष्ट्रपति भवन के अंदर राष्ट्रपति के अंगरक्षक सैनिक की वर्दी में टांके लगाता दर्जी। यह 20 सितंबर, 2018 की है।यह तस्वीर भी राष्ट्रपति भवन के अंदर की है। इसमें सिर पर पगड़ी बांधता राष्ट्रपति का अंगरक्षक।


अक्सर जहां लोग तैयार होते हैं वहां कुछ ऐसा ही नजारा होता है। राष्ट्रपति के अंगरक्षक एक दूसरे को तैयार करते हुए और शीशे में निहारते हुए।लगता है कि काॅलर की बटन अटक गई। ऐसे में राष्ट्रपति के अंगरक्षक एक दूसरे के काॅलर के बटन को बंद करते हुए। राष्ट्रपति के अंगरक्षक तैयार होकर अपने आप को कुछ इस अंदाज में देखते हुए। यह तस्वीर 10 जनवरी, 2019 की है।

गणतंत्र दिवस परेड के लिए रिहर्सल के दौरान अंगरक्षक अपनी पोजीशन संभालते हुए। यह तस्वीर 23 जनवरी, 2019 को ली गई है। राष्ट्रपति के अंगरक्षक राष्ट्रपति भवन में अशोका हॉल के अंदर एक समारोह के दौरान पहरा देते हुए। यह तस्वीर 10 जनवरी, 2019 की है। राष्ट्रपति भवन के अंदर गार्ड समारोह के दौरान राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड मार्च करते हुए। यह तस्वीर 8 सितंबर, 2018 को ली गई है। राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड का यह अंदाज देखते ही बनता है। आगामी गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी करते हुए। यह तस्वीर 9 जनवरी, 2019 को ली गई है। नई दिल्ली के प्रेसिडेंशियल पैलेस में दरबार हॉल के अंदर का यह नजारा भी बेहद खास है। सभी अंगरक्षक अपनी पोजीशन को संभाले हुए खड़े हैं।  यह तस्वीर 3 अक्टूबर, 2018 की है।

Posted By: Shweta Mishra